उज्जैन। फ्रीगंज क्षेत्र में ड्राई फ्रूट और पूजन सामग्री की दुकान पर पुलिस और एसडीएम ने छापा मारा है. अधिकारियों को शिकायत मिली थी की दुकान संचालक दुकान का शटर बंद कर चोरी छिपे सामान बेच रहे हैं. पुलिस और एसडीएम दुकान पर पहुंचे, तो मिली शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद दुकान को सील कर दिया गया. अधिकारियों ने दुकान संचालक को फोन कर कार्रवाई के लिए बुलाया, लेकिन संचालक लगातार एक घंटे तक बहाना बनाते रहा. इसी बीच अधिकारियों को शिकायत मिली की दुकान संचालक दुकान के अंदर ही छिपा है, जिसके बाद तहसीलदार अभिषेक शर्मा ने उसे पकड़ लिया.
दुकान संचालक पर कार्रवाई
उज्जैन एसडीएम संजीव साहू ने बताया कि शहर में लॉकडाउन लगा हुआ है. ऐसे में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर प्रशासन ने सभी दुकानों को बंद रखने के आदेश दिए हैं. ऐसे में कोई भी व्यापारी दुकान खोलता है, तो उसकी दुकान को सील करने की कार्रवाई लगातार की जा रही है.
इंदौर में एक महीने में कोरोना से 30 हजार मौत: जीतू पटवारी
उज्जैन सीएसपी हेमलता अग्रवाल ने बताया की दुकान को सील करने के बाद करीब एक घंटे तक दुकान संचालक को फोन लगाते रहें. इसके बाद भी वह लगातार बहाने बनाता रहा. इसके बाद संचालक और उसका नौकर दुकान के तल घर में मिले, जिसके बाद दुकान संचालक के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.