उज्जैन। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का वीडियो एडिट करके सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. बीजेपी पार्षद ने उज्जैन के चिमनगंज मंडी थाने में मामला दर्ज कराया है.
सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, इस वीडियो में शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में शराब पिलाने की बात कह रहे हैं, हालांकि जो पूरा वीडियो है, वो एडिट किया गया है, इस वीडियो को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सहित कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके भ्रम फैलाया है, जिसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है.
वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अजीत सिंह के खिलाफ उज्जैन के भाजपा पार्षद संजय कोरट ने उज्जैन के चिमंगज मंडी थाने में केस दर्ज करवाया है. अजीत सिंह ने भी शिवराज सिंह चौहान का एडिट किया हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था. अजीत सिंह को पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का उपाध्यक्ष बनाया है.