उज्जैन। जिले के नागदा में एक बस के यात्रियों में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बस ड्राइवर ने बस को पुलिया पर तेज पानी होने के बाद भी निकाल दिया. ड्राइवर की थोड़ी से भी लापरवाही से कोई बड़ा हादसा हो सकता था. लेकिन बस सही सलामत पुलिया के उस पार पहुंच गई.
लेकिन ड्राइवर की इस लापरवाही की वजह से यात्रियों की जान हलक तक पहुंच गई. ड्राइवर की इस हरकत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बस किसी प्राईवेट कंपनी की बताई जा रही है.
गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रदेश के कई अन्य हिस्सों से भी ड्राइवरों की इस तरह लापरवाही की खबरे सामने आई हैं, जहां पुल या पुलिया पर पानी होने के बाद भी बस को उस पर से निकाला गया हो. लेकिन इस तरह की लापरवाहियों से किसी भी वक्त कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है.