ETV Bharat / state

गुंडा अभियान: कुख्यात आरोपी की अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर, आगे भी कार्रवाई के मिले संकेत - Bulldozer fired on illegal property

उज्जैन में गुंडा अभियान और अवैध रूप से किसी भी प्रकार का काम करने वाले व्यापारी के खिलाफ मुहिम में उज्जैन जिला प्रशासन लगातार एक्शन में हैं. जिले में कुछ दिन पहले हुआ झिंजर शराब कांड और नकली मावा घी की फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई के बाद जिला प्रशासन ने निगम की मदद से अवैध संपत्तियों को गिरा दिया है.

Bulldozer fired on illegal property
अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 4:32 AM IST

उज्जैन। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश के बाद प्रदेश भर में चलाई जा रही गुंडा अभियान और अवैध रूप से किसी भी प्रकार का काम करने वाले व्यापारी के खिलाफ मुहिम में उज्जैन जिला प्रशासन लगातार एक्शन में हैं. जिले में कुछ दिन पहले हुआ झिंजर शराब कांड और नकली मावा घी की फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई के बाद जिला प्रशासन ने निगम की मदद से दोनों की संपत्ति पर धावा बोला है. साथ ही महाकाल थाना क्षेत्र का कुख्यात बदमाश शासकीय भूमि पर बने अवैध मकान भी निगम की मदद से प्रशासन ने ध्वज करवा दिए हैं.

अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर

झिंझर शराब कांड आरोपी

उज्जैन में विगत दिनों झिंजर शराब कांड मामले में करीब 18 मौतों से प्रदेश की राजधानी तक हड़कंप मच गया था. जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एसआईटी टीम गठित करवा कर जांच के लिए भी भेजा था. जिसके बाद जिले के मुख्य पुलिस अधिकारी पर गाज गिरी और साथ ही आरक्षक एसआई पर भी रासुका के तहत कार्रवाई हुई थी. वहीं पूरे मामले में नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के गुलमोहर कॉलोनी में रहने वाले शंकर लाल जिस पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 23 से ज्यादा मामले दर्ज है. आरोपी शंकर लाल की मुख्य भूमिका पाई गई थी. जिसने शहर में झिंजर शराब बेचने की शुरुआत की थी. लेकिन जिला प्रशासन ने शंकर लाल के आलीशान मकान को ध्वस्त कर दिया है.

नकली मावा बनाने वाली फैक्ट्री

शहर के थाना पवासा क्षेत्र ग्राम उंडासा के पास प्रशासन ने 12 घंटे के अंदर ही एक और बड़ी कार्रवाई की मुखबिर की सूचना पर नकली ही मावा बनाने वाली अष्टमूर्ति नामक फैक्ट्री पर जिला प्रशासन ने फूटा अधिकारी के साथ छापामार कर यहां से करीब 375000 का नकली घी और 600 किलो मावा 465 किलो दूध टीम ने पकड़ा था. जिसके बाद मालिक और पार्टनर शुभम राठौर के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की और फैक्ट्री को भी निगम की टीम की मदद से जमींदोज कर दिया है.

बदमाश अन्ना उर्फ तोतला

थाना महाकाल क्षेत्र के बदमाश अन्ना उर्फ तोतला बेगम बाग निवासी जिस पर करीब 27 से अधिक मामले मारपीट हत्या जुआ सट्टा जैसे अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं जिसके खिलाफ कार्रवाई कर शासकीय भूमि पर अवैध बने मकान को निगम की टीम ने ध्वस्त कर दिया है.

उज्जैन। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश के बाद प्रदेश भर में चलाई जा रही गुंडा अभियान और अवैध रूप से किसी भी प्रकार का काम करने वाले व्यापारी के खिलाफ मुहिम में उज्जैन जिला प्रशासन लगातार एक्शन में हैं. जिले में कुछ दिन पहले हुआ झिंजर शराब कांड और नकली मावा घी की फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई के बाद जिला प्रशासन ने निगम की मदद से दोनों की संपत्ति पर धावा बोला है. साथ ही महाकाल थाना क्षेत्र का कुख्यात बदमाश शासकीय भूमि पर बने अवैध मकान भी निगम की मदद से प्रशासन ने ध्वज करवा दिए हैं.

अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर

झिंझर शराब कांड आरोपी

उज्जैन में विगत दिनों झिंजर शराब कांड मामले में करीब 18 मौतों से प्रदेश की राजधानी तक हड़कंप मच गया था. जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एसआईटी टीम गठित करवा कर जांच के लिए भी भेजा था. जिसके बाद जिले के मुख्य पुलिस अधिकारी पर गाज गिरी और साथ ही आरक्षक एसआई पर भी रासुका के तहत कार्रवाई हुई थी. वहीं पूरे मामले में नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के गुलमोहर कॉलोनी में रहने वाले शंकर लाल जिस पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 23 से ज्यादा मामले दर्ज है. आरोपी शंकर लाल की मुख्य भूमिका पाई गई थी. जिसने शहर में झिंजर शराब बेचने की शुरुआत की थी. लेकिन जिला प्रशासन ने शंकर लाल के आलीशान मकान को ध्वस्त कर दिया है.

नकली मावा बनाने वाली फैक्ट्री

शहर के थाना पवासा क्षेत्र ग्राम उंडासा के पास प्रशासन ने 12 घंटे के अंदर ही एक और बड़ी कार्रवाई की मुखबिर की सूचना पर नकली ही मावा बनाने वाली अष्टमूर्ति नामक फैक्ट्री पर जिला प्रशासन ने फूटा अधिकारी के साथ छापामार कर यहां से करीब 375000 का नकली घी और 600 किलो मावा 465 किलो दूध टीम ने पकड़ा था. जिसके बाद मालिक और पार्टनर शुभम राठौर के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की और फैक्ट्री को भी निगम की टीम की मदद से जमींदोज कर दिया है.

बदमाश अन्ना उर्फ तोतला

थाना महाकाल क्षेत्र के बदमाश अन्ना उर्फ तोतला बेगम बाग निवासी जिस पर करीब 27 से अधिक मामले मारपीट हत्या जुआ सट्टा जैसे अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं जिसके खिलाफ कार्रवाई कर शासकीय भूमि पर अवैध बने मकान को निगम की टीम ने ध्वस्त कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.