उज्जैन: उज्जैन से 40 किलोमीटर दूर उन्हेल शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला में आज शनिवार से शुरू हुई पांचवी और आठवीं कक्षा की परीक्षा व्यवस्था फेल रही. विद्यार्थियों की संख्या इतनी ज्यादा हो गई की बच्चों को स्कूल परिसर में बाहर नीचे बैठकर परीक्षा देनी पड़ी. आलम यह था कि तय समय से परीक्षा को करीब 20 मिनट की देरी से शुरू हुई.
उज्जैन परीक्षा केंद्र पर व्यवस्था बदहाल: उज्जैन मध्यप्रदेश में आज से पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षा का पहले दिन था, लेकिन स्कूल में बैठने की व्यवस्था नहीं. आज शनिवार को पेपर शुरू हुए तो उन्हेल के कन्या शाला में अव्यवस्थाओं का अंबार देखने को मिला. पेपर का समय सुबह 9:00 से 11:30 तक और परीक्षा निर्धारित समय पर शुरू किया जान था, लेकिन बच्चे सुबह अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचे तो स्कूल में नोटिस बोर्ड नहीं था. जिसके कारण उन्हें अपनी क्लास रूम में जाने में काफी मशक्क्त करनी पड़ी.
अभिभावक और अशासकीय स्कूल संचालक में दिखा गुस्सा: उज्जैन के उन्हेंल में शासकीय कन्या शाला स्कूल केंद्र पर 300 के आसपास बच्चे बैठने की क्षमता है. लेकिन परीक्षा देने करीब 600 बच्चों को एक ही स्कूल में केंद्र दे दिया गया. इस कारण स्कूल में बच्चो के बैठने की व्यवस्था करने में परीक्षा केंद्र अध्यक्ष को स्कूल परिसर में खुले में बच्चों को नीचे बैठाकर परीक्षा दिलवाई. बच्चों को अपने कक्ष नहीं मिलने के कारण रोल नंबर से ही बिठा दिया गया. रोल नंबर और परीक्षा कक्षा नहीं मिलने से केंद्राध्यक्ष और जिम्मेदारों से जो चर्चा करना चाहा तो उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ दिया. उन्होंने कहा कि हमारे पास संख्या अधिक है और बैठने की व्यवस्था नहीं है. कई अभिभावक और अशासकीय स्कूल संचालक में आक्रोश देखने को मिला.