उज्जैन। शहर में कोरोना संक्रमितों में लगातार इजाफा हो रहा है. इसके साथ ही कोरोना से मौत के कई मामले उज्जैन से हैं. सोमवार की देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन के बाद उज्जैन में संक्रमित मरीजों की संख्या 184 हो गई हैं. वहीं मौत का आंकड़ा 40 के पार जा चुका है. बता दें, पिछले 15 दिनों के अंतराल में ही जिले में 135 मरीज कोरोना संक्रमित होकर अस्पताल में भर्ती हुए हैं. इसके अलावा आरडी गार्डी अस्पताल में लगातार अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायत के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला. इसी कड़ी में उज्जैन बीजेपी विधायक पारस जैन और सांसद अनिल फिरोजिया ने भी सीएम से व्यवस्थाओं के लिए मांग की है.
ये भी पढे़ं- आर्डी-गार्डी अस्पताल में कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद सड़क पर उतरी कांग्रेस, ट्र्स्टी पर लगाए गंभीर आरोप
दो दिन पहले कोविड 19 के लिए मुख्य रूप से बनाए गए आरडी गार्डी अस्पताल की खराब व्यव्सथा को लेकर कई मरीज और परिजनों ने आवाज उठाई थी. इसके अलावा दो दिन पहले ही जिस बीजेपी पार्षद की मौत हुई, उन्होंने अपने आखिरी संदेश में अस्पताल प्रबंधन पर सवाल खड़े किए थे. उसके बाद ही अस्पताल के बाहर एक महिला की मौत हो गई थी, क्योंकि ICU में ताला लगा हुआ था. जिसका वीडियो वायरल कर प्रशासन को आरडीगार्डी मेडिकल हॉस्पिटल की अव्यवस्था के बारे में बताया गया था.
ये भी पढ़ें- उज्जैन के तराना में कोरोना वायरस की दस्तक, 48 साल की महिला की मौत
प्रशासन की इन अव्यवस्थाओं को देखते हुए उज्जैन बीजेपी विधायक पारस जैन और सांसद अनिल फिरोजिया सीएम शिवराज सिंह से शिकायत की है. साथ ही व्यवस्थाओं के लिए मांग की है.