उज्जैन। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के आगमन पर बीजेपी के तीन बड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले बीजेपी का कार्यकर्ता कोरोना संक्रमित निकला है. वहीं बीजेपी मंडल अध्यक्ष रवि परमार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.
उज्जैन में ज्योतिरादित्य सिंधिया के आगमन के बाद स्वागत मंच और अन्य कार्यक्रम में शामिल हुए कोरोना संक्रमित रवि परमार की रिपोर्ट आने के बाद बीजेपी के दो दर्जन नेताओं ने कोरोना का टेस्ट कराया है. इसके साथ ही कई कार्यकर्ताओं ने खुद को होम क्वारेंटाइन किया है. एडिशनल एसपी अमरिंदर सिंह की माने तो जांच की जा रही है. बीजेपी मंडल अध्यक्ष रवि परमार परमार भी मामला दर्ज किए जाने की बात कही जा रही है.
बता दें कि राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल होने के बाद सोमवार को पहली बार उज्जैन पहुंचे थे, सिंधिया महाकाल मंदिर की शाही सवारी में शामिल होने आए थे. लेकिन उससे पहले सिंधिया का स्वागत सांसद अनिल फिरोजिया के घर पर हुआ. इसके बाद कैबिनेट मंत्री मोहन यादव फिर बीजेपी पार्टी दफ्तर में और साथ ही विधायक पारस जैन के घर पर भी स्वागत मंच के द्वारा सिंधिया का स्वागत किया गया था. इसी दौरान बीजेपी मंडल अध्यक्ष रवि परमार लगातार ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ दिखाई दिए और कई जगह रवि परमार उनके साथ सेल्फी लेते भी नजर आए हैं.