उज्जैन। जिले में घट्टीया विधानसभा के गांव नरवर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई. हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक में आग लगा दी. सूचना मिलते ही नरवर थाना क्षेत्र और चिमनगंज थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को संभाला.
ट्रक में आग लगते ही ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया. मानपुरा गांव में हुए हादसे की सूचना मिलते ही चिमनगंज थाना और नरवर थाना की पुलिस ये सोचकर घटनास्थल पर पहुंच तो गई लेकिन दोनों ही पुलिस को पता नहीं चला कि ये किस थाने की घटना है. वहीं जब दोनों ही पुलिस से इस बारे में पूछा गया तो थाना प्रभारी कुछ भी कहने से बचते नजर आए. जबकि मानपुरा गांव नरवर थाना क्षेत्र में आता है. लेकिन अधिकारी इस घटना को अपने थाना क्षेत्र में लेने से कतरा रहे हैं.