ETV Bharat / state

चांद का छल्ला: उज्जैन में चांद की खूबसूरत तस्वीर, चारों तरफ छाया गहरे रंग का बड़ा छल्ला - चांद के चारों तरफ दिखा सफेद छल्ला

उज्जैन में मंगलवार रात चांद की खूबसूरत तस्वीर कैद हुई है. यहां चांद के चारों तरफ गहरे रंग का बड़ा छल्ला छा गया था. एक दिन पहले ही बेंगलौर में सूरज के चारों ओर इंद्रधनुषी घेरे को देखा गया था.

big white colored rings seen around moon in ujjain
उज्जैन में चांद के चारों तरफ छाया गहरे रंग का बड़ा छल्ला
author img

By

Published : May 26, 2021, 4:17 AM IST

Updated : May 26, 2021, 6:53 AM IST

उज्जैन। शहर से चांद का एक बड़ा ही अनोखा दृश्य देखा गया. दरअसल आकाश में चांद के चारों तरफ गहरे सफेद रंग के छल्ला आकार के गोले देखे गए. सूरज के बाद चांद की इस तरह की तस्वीरें सामने आने के आखिर क्या मायने हैं, यह तो जांच के बाद ही पता लग पाएगा. लेकिन यह खूबसूरत तस्वीरें जिसने भी देखी वह देखता ही रह गया. लोग इसे अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल करने लगे हैं.

आपको बता दें, एक दिन पहले ही बैंगलोर से आकाश में सूरज के चारों ओर इंद्रधनुषी घेरे को देखा गया था. जिसकी तस्वीरे भी खूब सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थीं. वैज्ञानिकों ने इसे सन हेलो (SUN HALO) नाम दिया था. वहीं अब उज्जैन में चांद की इस खूबसूरत तस्वीर का नाम आखिर होगा यह अभी बता पाना मुश्किल हैं.

हालांकि 26 अप्रैल को झांसी से भी इस तरह की तस्वीरें सामने आईं थी. लेकिन वह तस्वीरें सूरज की थी. लेकिन चांद की इस तरह की तस्वीर पहली बार देखने को मिली है.

चंद्रग्रहण, सुपर मून और ब्लड मून, एक साथ होने वाला है सबका दीदार

चन्द्र ग्रहण से पहले दिखा खूबसूरत नजारा

दरअसल 26 मई को चंद्र ग्रहण भी लगने वाला है. भारत में चन्द्र ग्रहण को अशुभ माना गया है, जानकरों के मुताबिक चन्द्रग्रहण तीन प्रकार के होते हैं. ग्रहण को लेकर लोगों के मन में एक उत्सुकता बनी रहती हैं. हर कोई इस खगोलीय घटना का दीदार करना चाहता है. भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में ग्रहण को लेकर अलग-अलग मान्यताएं भी प्रचलित हैं.

उज्जैन। शहर से चांद का एक बड़ा ही अनोखा दृश्य देखा गया. दरअसल आकाश में चांद के चारों तरफ गहरे सफेद रंग के छल्ला आकार के गोले देखे गए. सूरज के बाद चांद की इस तरह की तस्वीरें सामने आने के आखिर क्या मायने हैं, यह तो जांच के बाद ही पता लग पाएगा. लेकिन यह खूबसूरत तस्वीरें जिसने भी देखी वह देखता ही रह गया. लोग इसे अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल करने लगे हैं.

आपको बता दें, एक दिन पहले ही बैंगलोर से आकाश में सूरज के चारों ओर इंद्रधनुषी घेरे को देखा गया था. जिसकी तस्वीरे भी खूब सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थीं. वैज्ञानिकों ने इसे सन हेलो (SUN HALO) नाम दिया था. वहीं अब उज्जैन में चांद की इस खूबसूरत तस्वीर का नाम आखिर होगा यह अभी बता पाना मुश्किल हैं.

हालांकि 26 अप्रैल को झांसी से भी इस तरह की तस्वीरें सामने आईं थी. लेकिन वह तस्वीरें सूरज की थी. लेकिन चांद की इस तरह की तस्वीर पहली बार देखने को मिली है.

चंद्रग्रहण, सुपर मून और ब्लड मून, एक साथ होने वाला है सबका दीदार

चन्द्र ग्रहण से पहले दिखा खूबसूरत नजारा

दरअसल 26 मई को चंद्र ग्रहण भी लगने वाला है. भारत में चन्द्र ग्रहण को अशुभ माना गया है, जानकरों के मुताबिक चन्द्रग्रहण तीन प्रकार के होते हैं. ग्रहण को लेकर लोगों के मन में एक उत्सुकता बनी रहती हैं. हर कोई इस खगोलीय घटना का दीदार करना चाहता है. भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में ग्रहण को लेकर अलग-अलग मान्यताएं भी प्रचलित हैं.

Last Updated : May 26, 2021, 6:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.