ETV Bharat / state

विशाखापट्टनम में INS चिलका पर तैनात उज्जैन के सपूत की हार्ट अटैक से मौत

नेवी अफसर भास्कर पांडे की विशाखापट्टनम में हार्ट अटैक से मौत हो गई. उनकी तैनाती INS चिलका पर थी. ट्रेनिंग के बाद भास्कर की पोस्टिंग गोवा, मुंबई, समेत कई अन्य जगह पर हुई. निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर उज्जैन लाया जाएगा जहां कल अंतिम यात्रा निकाली जाएगी.

died of heart attack
भास्कर पांडे का हार्ट अटैक से निधन
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 12:55 PM IST

Updated : Jan 21, 2021, 1:01 PM IST

उज्जैन। इंडियन नेवी के अफसर भास्कर पांडे की 19 जनवरी को ड्यूटी के दौरान मौत हो गई. उज्जैन के इस सपूत की तैनाती विशाखापट्टनम में INS चिलका पर थी जहां हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया. भास्कर ने 30 जनवरी 2012 को नेवी में ज्वाइन किया था. उन्होंने अंडमान निकोबार के पोर्ट ब्लेयर में ट्रेनिंग ली थी. आज शाम को भास्कर पांडे का पार्थिव शरीर इंदौर एयरपोर्ट लाया जाएगा. महू में उनके पार्थिव शरीर को रखा जाएगा और इसके बाद कल उज्जैन लाया जाएगा जहां अंतिम संस्कार होगा.

ट्रेनिंग के बाद भास्कर की पोस्टिंग गोवा, मुंबई, कोचिन समेत कई और जगहों पर हुई. जिसके बाद 2020 में वो विशाखापट्टनम में पदस्थ हुए. वो इंडियन नेवी में LMA (Licentiate in Mechanical Engineering) के रैंक पर थे.

उज्जैन के आगर रोड स्थित राजेन्द्र नगर कॉलोनी के निवासी भास्कर की अंतिम यात्रा उनके निवास स्थल से कल निकाली जाएगी.अधिकारी के पिता आबकारी विभाग में पदस्थ हैं. जिनका नाम नंद वल्लभ पांडे है. परिवार अभी इंदौर गया हुआ है. शाम 4:00 बजे तक भास्कर का पार्थिव शरीर इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेगा. यहां से पार्थिव शरीर को महू ले जाया जाएगा. कल सुबह पार्थिव शरीर को परिवार को सौंपा जाएगा. परिवार में दो भाई एक बहन हैं.

उज्जैन। इंडियन नेवी के अफसर भास्कर पांडे की 19 जनवरी को ड्यूटी के दौरान मौत हो गई. उज्जैन के इस सपूत की तैनाती विशाखापट्टनम में INS चिलका पर थी जहां हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया. भास्कर ने 30 जनवरी 2012 को नेवी में ज्वाइन किया था. उन्होंने अंडमान निकोबार के पोर्ट ब्लेयर में ट्रेनिंग ली थी. आज शाम को भास्कर पांडे का पार्थिव शरीर इंदौर एयरपोर्ट लाया जाएगा. महू में उनके पार्थिव शरीर को रखा जाएगा और इसके बाद कल उज्जैन लाया जाएगा जहां अंतिम संस्कार होगा.

ट्रेनिंग के बाद भास्कर की पोस्टिंग गोवा, मुंबई, कोचिन समेत कई और जगहों पर हुई. जिसके बाद 2020 में वो विशाखापट्टनम में पदस्थ हुए. वो इंडियन नेवी में LMA (Licentiate in Mechanical Engineering) के रैंक पर थे.

उज्जैन के आगर रोड स्थित राजेन्द्र नगर कॉलोनी के निवासी भास्कर की अंतिम यात्रा उनके निवास स्थल से कल निकाली जाएगी.अधिकारी के पिता आबकारी विभाग में पदस्थ हैं. जिनका नाम नंद वल्लभ पांडे है. परिवार अभी इंदौर गया हुआ है. शाम 4:00 बजे तक भास्कर का पार्थिव शरीर इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेगा. यहां से पार्थिव शरीर को महू ले जाया जाएगा. कल सुबह पार्थिव शरीर को परिवार को सौंपा जाएगा. परिवार में दो भाई एक बहन हैं.

Last Updated : Jan 21, 2021, 1:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.