उज्जैन। इंडियन नेवी के अफसर भास्कर पांडे की 19 जनवरी को ड्यूटी के दौरान मौत हो गई. उज्जैन के इस सपूत की तैनाती विशाखापट्टनम में INS चिलका पर थी जहां हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया. भास्कर ने 30 जनवरी 2012 को नेवी में ज्वाइन किया था. उन्होंने अंडमान निकोबार के पोर्ट ब्लेयर में ट्रेनिंग ली थी. आज शाम को भास्कर पांडे का पार्थिव शरीर इंदौर एयरपोर्ट लाया जाएगा. महू में उनके पार्थिव शरीर को रखा जाएगा और इसके बाद कल उज्जैन लाया जाएगा जहां अंतिम संस्कार होगा.
ट्रेनिंग के बाद भास्कर की पोस्टिंग गोवा, मुंबई, कोचिन समेत कई और जगहों पर हुई. जिसके बाद 2020 में वो विशाखापट्टनम में पदस्थ हुए. वो इंडियन नेवी में LMA (Licentiate in Mechanical Engineering) के रैंक पर थे.
उज्जैन के आगर रोड स्थित राजेन्द्र नगर कॉलोनी के निवासी भास्कर की अंतिम यात्रा उनके निवास स्थल से कल निकाली जाएगी.अधिकारी के पिता आबकारी विभाग में पदस्थ हैं. जिनका नाम नंद वल्लभ पांडे है. परिवार अभी इंदौर गया हुआ है. शाम 4:00 बजे तक भास्कर का पार्थिव शरीर इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेगा. यहां से पार्थिव शरीर को महू ले जाया जाएगा. कल सुबह पार्थिव शरीर को परिवार को सौंपा जाएगा. परिवार में दो भाई एक बहन हैं.