ETV Bharat / state

बीजेपी युवा मोर्चा ने कांग्रेस के खिलाफ शुरू किया 'झूठ बोले कौआ काटे' अभियान - Jhule Bole Kaua Kate Abhiyan

उज्जैन पहुंचे भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडेय ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ 'झूठ बोले कौआ काटे' अभियान की शुरूआत करने की घोषणा की.

Bharatiya Janata Yuva Morcha
भारतीय जनता युवा मोर्चा
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 4:52 PM IST

उज्जैन। उपचुनाव के चलते सूबे की सियासत गरमा गई है. भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कांग्रेस के खिलाफ 'झूठ बोले कौआ काटे' अभियान शुरू कर दिया है. इस अभियान के तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रदेश में कमलनाथ व दिग्विजय सिंह जैसे नेताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. ये जानकारी बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडेय ने उज्जैन में मीडिया से रूबरू होते हुए दी.

अभिलाष पांडेय

अभिलाष पांडेय ने कहा कि पूर्व सीएम कमलनाथ ने विवेकानंद के नाम पर झूठा युवा शक्ति मिशन बनाकर युवाओं को ठगा है. चार हजार बेरोजगारी भत्ता देने की बात झूठी थी. नौजवानों को रोजगार के नाम पर कांग्रेस ने धोखा दिया है. बता दें बाबा महाकाल के मंदिर में दर्शन करने के बाद अभिलाष पांडेय बीजेपी कार्यालय पहुंचे थे. जहां उन्होंने मीडिया चर्चा करते हुए अपने आगामी चुनावी अभियानों के बारे में जानकारी दी.

अभिलाष पांडेय ने कहा कि 15 सितंबर यानि आज से युवा स्वाभिमान यात्रा शुरू की गई है. सभी विधानसभाओं में यह यात्रा निकाली जाएगी. जिसके तहत हर घर में तिलक लगाकर नौजवान का सम्मान किया जाएगा. वही सतना में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी कांग्रेसी नेता को लेकर अभिलाष पांडेय ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऐसे लोगों को शरण दे रही है. उन्होंने कहा कि 18 और 19 सितंबर को युवा मोर्चा की टीम सभी कांग्रेस कार्यालयों का घेराव करेगी.

उज्जैन। उपचुनाव के चलते सूबे की सियासत गरमा गई है. भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कांग्रेस के खिलाफ 'झूठ बोले कौआ काटे' अभियान शुरू कर दिया है. इस अभियान के तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रदेश में कमलनाथ व दिग्विजय सिंह जैसे नेताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. ये जानकारी बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडेय ने उज्जैन में मीडिया से रूबरू होते हुए दी.

अभिलाष पांडेय

अभिलाष पांडेय ने कहा कि पूर्व सीएम कमलनाथ ने विवेकानंद के नाम पर झूठा युवा शक्ति मिशन बनाकर युवाओं को ठगा है. चार हजार बेरोजगारी भत्ता देने की बात झूठी थी. नौजवानों को रोजगार के नाम पर कांग्रेस ने धोखा दिया है. बता दें बाबा महाकाल के मंदिर में दर्शन करने के बाद अभिलाष पांडेय बीजेपी कार्यालय पहुंचे थे. जहां उन्होंने मीडिया चर्चा करते हुए अपने आगामी चुनावी अभियानों के बारे में जानकारी दी.

अभिलाष पांडेय ने कहा कि 15 सितंबर यानि आज से युवा स्वाभिमान यात्रा शुरू की गई है. सभी विधानसभाओं में यह यात्रा निकाली जाएगी. जिसके तहत हर घर में तिलक लगाकर नौजवान का सम्मान किया जाएगा. वही सतना में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी कांग्रेसी नेता को लेकर अभिलाष पांडेय ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऐसे लोगों को शरण दे रही है. उन्होंने कहा कि 18 और 19 सितंबर को युवा मोर्चा की टीम सभी कांग्रेस कार्यालयों का घेराव करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.