उज्जैन। संघ के सरकार्यवाहक भैयाजी जोशी ने मंच से बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराने को छोटी घटना बताया. भैयाजी जोशी ने कहा कि कुछ घटना से पता चला कि हिंदू जाग रहा है.
भैयाजी जोशी ने हिंदुओं के जागने की बात पर कहा कि सन 1991 में ढांचा गिराया गया. वह छोटी घटना थी, लेकिन उससे यह पता चला कि हिंदू जाग रहा है. उन्होंने कहा कि विदेशी मीडिया ने भी कहा था कि हिंदू जाग रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि हिंदू जागेगा तो विश्व जगेगा.
बता दें भैयाजी जोशी करीब डेढ़ करोड़ से ज्यादा की लागत से बने संघ कार्यालय के उद्घाटन के लिए उज्जैन पहुंचे थे. नए भवन को सर्व सुविधा युक्त बनाया गया है. जिसमें ईलाइब्रेरी, लिफ्ट सहित विशेष ध्यान योग फैजेथेरेपी सेंटर और एसी सुविधा मिल सकेगी.