उज्जैन। महाकाल की नगरी में मंगलवार को महाशिवरात्रि धूमधाम से मनायी गई. आज उज्जैन में इस पावन पर्व पर एक अलग ही छटा देखने को मिली. महोत्सव को अद्भुत मनाने के लिए 'शिव ज्योति अर्पणम् महोत्सव' मनाया गया. इस बार महाकाल की नगरी ने अयोध्या का रिकॉर्ड तोड़ गया. शिप्रा नदी के तट पर 14 हजार लोगों ने 10 मिनट के अंदर 11 लाख 71 हजार 78 दीये जला दिए. (mahashivratri in ujjain)
उज्जैन में अयोध्या का रिकॉर्ड तोड़ा
इससे पहले दिवाली पर अयोध्या में नौ लाख दीये जलाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया गया था. नए स्थापित इस रिकॉर्ड को लेकर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने घोषणा कर दी है. इस बार महाशिवरात्रि पर बाबा महाकाल की नगरी दिवाली की तरह जगमगा गई. (lamp lightening in ujjain)
सीएम शिवराज ने पत्नी के साथ जलाए 11 दीपक
महाशिवरात्रि पर उज्जैन में दीये जलाने से पहले शिव ज्योति अर्पणम् महोत्सव शुरू हुआ. इसके बाद सायरन बजा फिर स्वयंसेवकों ने दीपक जलाना शुरू कर दिया. सीएम शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह भी इस कार्यक्रम की हिस्सा बनीं. सीएम ने सबसे पहले दीये जलाने की शुरुआत की. उन्होंने पत्नी के साथ कुल 11 दीपक जलाए. इसके बाद सीएम शिवराज सिंह, उनकी पत्नी साधना सिंह और मंत्री मोहन यादव ने नौका विहार किया. (world record of lamp lightening in ujjain)
-
पुण्य सलिला क्षिप्रा से श्री महाकाल महाराज जी के परिसर तक, अवंतिका नगरी के हर देवालय से गली-चौराहे तक उज्जैन रोशनी से दमक उठी है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आप सभी ने 11,71,878 दीप प्रज्ज्वलित कर न सिर्फ रिकॉर्ड बनाया, बल्कि पावन अवसर को इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से लिख दिया है। मन आनंदित है। https://t.co/oRalCjCIMe pic.twitter.com/45xn44o4LK
">पुण्य सलिला क्षिप्रा से श्री महाकाल महाराज जी के परिसर तक, अवंतिका नगरी के हर देवालय से गली-चौराहे तक उज्जैन रोशनी से दमक उठी है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 1, 2022
आप सभी ने 11,71,878 दीप प्रज्ज्वलित कर न सिर्फ रिकॉर्ड बनाया, बल्कि पावन अवसर को इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से लिख दिया है। मन आनंदित है। https://t.co/oRalCjCIMe pic.twitter.com/45xn44o4LKपुण्य सलिला क्षिप्रा से श्री महाकाल महाराज जी के परिसर तक, अवंतिका नगरी के हर देवालय से गली-चौराहे तक उज्जैन रोशनी से दमक उठी है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 1, 2022
आप सभी ने 11,71,878 दीप प्रज्ज्वलित कर न सिर्फ रिकॉर्ड बनाया, बल्कि पावन अवसर को इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से लिख दिया है। मन आनंदित है। https://t.co/oRalCjCIMe pic.twitter.com/45xn44o4LK
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन रहा अलर्ट
सुरक्षा व्यवस्थाओं को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट रहा. सुरक्षा इंतजामों के तहति पांच ड्रोनों से निगरानी की गई. महाशिवरात्रि पर राम घाट से लेकर भूखी माता घाट तक लोगों की भीड़ जमा रही. जगह-जगह जोरदार आतिशबाजी भी होती रही. तय व्यवस्थाओं के तहत कार्यक्रम शाम 6.30 बजे शुरू किया गया. (security alert in ujjain)
सायरन की आवाज के बाद जलने शुरू हुए दीपक
रामघाट पर दीप जलाने के लिए एक विशेष सायरन का इंतजाम किया गया. इसके बजने के बाद ही दीप जलने शुरू हो गए. कुछ ही सेकंडों में देखते ही देखते पूरा घाट जगमगा उठा. सायरन की आवाज बंद होने के बाद गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने मोर्चा संभाल लिया. टीम ने जलने वाले दीपों की गिनती शुरू की. टीम द्वारा की गई गिनती में पता चला कि, शिप्रा के तट पर 11 लाख 71 हजार 78 दीये जले. बताया जा रहा है कि रात 8 बजे तक महाकाल मंदिर में करीब 5 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके थे.
दीयों की मिट्टी को रिसाइकिल कर बनेगी प्रतिमा
इस वर्ल्ड रिकॉर्ड में खास बात यह रही कि इन जलाए जाने वाले दीपों को इस्तेमाल के बाद कहीं फेंका या रखा नहीं जाएगा. दीपोत्सव के बाद इन दीयों को रिसाइकिल करके इस मिट्टी से दोबारा भगवान की प्रतिमा बनायी जाएगी. यह प्रतिमा शहर में स्थायी रूप से स्थापित की जाएगी. इसके अलावा दीयों से बचने वाले तेल को भी गोशाला के खाद्य पदार्थों में यूज किया जाएगा.
-
उज्जैन शहर के लिये आज का दिन गौरव का दिन साबित हुआ। उज्जैन की जनता ने रामघाट, दत्त अखाड़ा, नृसिंह घाट, गुरूनानक घाट, सुनहरी घाट पर एकसाथ 11 लाख 71 हजार 78 दीये जलाकर विगत नवम्बर में अयोध्या में बनाये गये 9 लाख 41 हजार के दीप प्रज्वलन के रिकार्ड को तोड़कर नया रिकार्ड
— Collector Ujjain (@collectorUJN) March 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">उज्जैन शहर के लिये आज का दिन गौरव का दिन साबित हुआ। उज्जैन की जनता ने रामघाट, दत्त अखाड़ा, नृसिंह घाट, गुरूनानक घाट, सुनहरी घाट पर एकसाथ 11 लाख 71 हजार 78 दीये जलाकर विगत नवम्बर में अयोध्या में बनाये गये 9 लाख 41 हजार के दीप प्रज्वलन के रिकार्ड को तोड़कर नया रिकार्ड
— Collector Ujjain (@collectorUJN) March 1, 2022उज्जैन शहर के लिये आज का दिन गौरव का दिन साबित हुआ। उज्जैन की जनता ने रामघाट, दत्त अखाड़ा, नृसिंह घाट, गुरूनानक घाट, सुनहरी घाट पर एकसाथ 11 लाख 71 हजार 78 दीये जलाकर विगत नवम्बर में अयोध्या में बनाये गये 9 लाख 41 हजार के दीप प्रज्वलन के रिकार्ड को तोड़कर नया रिकार्ड
— Collector Ujjain (@collectorUJN) March 1, 2022
3-R की रणनीति पर किया गया काम
इस कार्यक्रम के बाद 3-R की रणनीति यानी (Reduce, Recycle, Reuse) पर काम किया जाएगा. स्वयंसेवकों के पहचान-पत्र को रिसाइकिल कर कागज बनाया जाएगा. इसके साथ ही उद्यान में कुर्सियों, बेंच, बर्तन आदि बनाने के लिए लगभग 14000 खाली तेल की बोतलों का दोबारा इस्तेमाल में लाया जाएगा. (3R strategy for deepoutsav function ujjain)
Mahashivratri उज्जैन में दीपावली! 21 लाख दीपों से जगमग हुई महाकाल की नगरी, देखें अद्भुत नजारा
भस्म आरती के बाद श्रद्धालुओं के लिए पट खोले गए थे. उसी दौरान भगदड़ की स्थिति बनी थी. हालांकि, तुरंत ही मौके पर तैनात पुलिस-प्रशासन टीम ने इस अव्यवस्था पर काबू पा लिया था.
कलेक्टर आशीष सिंह