उज्जैन। राजस्थान से 60 श्रद्धालुओं का एक जत्था उज्जैन आया था. इसमें से 2 श्रद्धालुओं ने एक ऑटो को गोपाल मंदिर जाने के लिए बुक कराया था, श्रद्धालु गोपाल मंदिर पर उतर गए, लेकिन अपना बैग ऑटो में भूल गए. वहीं, ऑटो चालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए श्रद्धालुओं को उनका बैग वापस कर दिया. बता दें इस बैग में 2 लाख रुपये कैश और अन्य दस्तावेज मौजूद थे.
ऑटो में छूटा श्रद्धालुओं का बैगः दरअसल, कोटा राजस्थान से 60 दर्शनार्थियों का एक दल उज्जैन के महाकाल मंदिर सहित अन्य मंदिरों के दर्शन को लेकर धार्मिक यात्रा पर आया हुआ था. सभी बड़नगर रोड स्थित निर्मल अखाड़े में रुके थे. बुधवार को दल के साथ आये धन्नालाल अपने साथी के साथ निर्मल अखाड़ा से गोपाल मंदिर जाने के लिए ऑटो बुक किया और गोपाल मंदिर चले गए, यहां दोनों गोपाल मंदिर पर सामान खरीदने के लिए निकल गए, लेकिन बाद में धन्नालाल ने देखा कि उसका बैग उसके पास नहीं था. वहीं ऑटो चालक ने भी अपने घर पहुंच कर देखा कि ऑटो में एक बैग रखा हुआ है. जब बैग खोल कर देखा तो उसमें 2 लाख रुपये कैश और रसीद कटे रखे हुए थे. ऑटो चालक ने रसीद कटे पर लिखे नंबर पर फोन लगाया और श्रद्धालुओं को 2 घंटे में ढूंढ कर पैसों से भरा बैग सुरक्षित वापस लौटा दिया.
ये भी पढ़ें :- |
ऑटो चालक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल पेशः वहीं, उज्जैन शहर में ऑटो चालक अफजल ने अपनी ईमानदारी की मिसाल पेश की है. ऑटो चालक ने कहा कि, ''ऑटो में यात्री का बैग रखा हुआ मिला था. इस बैग में 2 लाख रुपये कैश और रसीद कटी रखी हुई थी. कटी हुई रसीद पर लिखे नंबर पर फोन लगाया और 2 घंटे में उनका बैग सुरक्षित वापस लौटा दिया.''