ETV Bharat / state

उज्जैन में नकली हींग का कारोबार, पुलिस और खाद्य विभाग ने कार्रवाई कर 14 लाख रुपये की हींग की जब्त - खाद्य अधिकारी उज्जैन

उज्जैन में पुलिस और खाद्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए 14 लाख रुपये की हींग बरामद की है. टीम ने हींग को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है. बताया जा रहा है कि संचालक बिना लाइसेंस के ही हींग का कारोबार कर रहा था.

Asafoetida
हींग
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 8:24 AM IST

Updated : Sep 30, 2021, 11:39 AM IST

उज्जैन। दानी गेट पर अवैध रूप से बिना लाइसेंस (Asafoetida License) के चल रहे हींग के कारोबार पर पुलिस और खाद्य विभाग ने कार्रवाई की है. इस दौरान टीम को बड़ी मात्रा में हींग और हींग बनाने का सामान मिला है. इसकी कीमत लगभग 14 लाख रुपये बतायी गई है. खाद्य अधिकारियों (Food Officer Ujjain) ने लगभग 585 kg हींग और अन्य सामग्री को जब्त किया है. वहीं हींग के नमूने लेकर जांच के लिए भोपाल लैब में भेजे हैं.

सीएसपी पल्लवी शुक्ला को सूचना मिली थी कि दानी गेट निवासी अनिल भावसार बिना लाइसेंस के हींग का बड़ा अवैध कारोबार संचालित कर रहा है, जिसको लेकर पुलिस ने खाद्य अधिकारियों को साथ लेकर दानी गेट स्थित कार्रवाई की.

भारी मात्रा में हींग बरामद
खाद्य अधिकारी बसंत शर्मा ने बताया कि उज्जैन हींग की ट्रेडिंग (Asafoetida trading) करने वाले अनिल भावसार के घर छापा मारा तो वहां भारी मात्रा में हींग बनाने का समान मिला. खाद्य अधिकारी बसंत शर्मा ने बताया की अनिल भावसार की सियागंज इंदौर में महाकाल ट्रेडिंग कंपनी के नाम से फर्म है. जहां से हींग की ट्रेडिंग की जाती है.

खुशखबरी! देश में पहली बार हींग की खेती शुरू करने वाला पहला राज्य बना हिमाचल प्रदेश

सीएसपी पल्ल्वी शुक्ला ने बताया कि अनिल भावसार अपने घर की छत पर हींग का गोडाउन बनाकर यहां पर कंपाउंड हींग (Compound Asafoetida) अर्थात बंधानी हींग तैयार करते हैं. इस हींग में गोंद और स्टार्च भी मिलाया जाता है. टीम ने कार्रवाई करते हुए 585 किलो हींग और अन्य सामग्री बरामद कर ली है. इस सामान की कीमत 14,58,400 रुपये बताई गई है.

उज्जैन। दानी गेट पर अवैध रूप से बिना लाइसेंस (Asafoetida License) के चल रहे हींग के कारोबार पर पुलिस और खाद्य विभाग ने कार्रवाई की है. इस दौरान टीम को बड़ी मात्रा में हींग और हींग बनाने का सामान मिला है. इसकी कीमत लगभग 14 लाख रुपये बतायी गई है. खाद्य अधिकारियों (Food Officer Ujjain) ने लगभग 585 kg हींग और अन्य सामग्री को जब्त किया है. वहीं हींग के नमूने लेकर जांच के लिए भोपाल लैब में भेजे हैं.

सीएसपी पल्लवी शुक्ला को सूचना मिली थी कि दानी गेट निवासी अनिल भावसार बिना लाइसेंस के हींग का बड़ा अवैध कारोबार संचालित कर रहा है, जिसको लेकर पुलिस ने खाद्य अधिकारियों को साथ लेकर दानी गेट स्थित कार्रवाई की.

भारी मात्रा में हींग बरामद
खाद्य अधिकारी बसंत शर्मा ने बताया कि उज्जैन हींग की ट्रेडिंग (Asafoetida trading) करने वाले अनिल भावसार के घर छापा मारा तो वहां भारी मात्रा में हींग बनाने का समान मिला. खाद्य अधिकारी बसंत शर्मा ने बताया की अनिल भावसार की सियागंज इंदौर में महाकाल ट्रेडिंग कंपनी के नाम से फर्म है. जहां से हींग की ट्रेडिंग की जाती है.

खुशखबरी! देश में पहली बार हींग की खेती शुरू करने वाला पहला राज्य बना हिमाचल प्रदेश

सीएसपी पल्ल्वी शुक्ला ने बताया कि अनिल भावसार अपने घर की छत पर हींग का गोडाउन बनाकर यहां पर कंपाउंड हींग (Compound Asafoetida) अर्थात बंधानी हींग तैयार करते हैं. इस हींग में गोंद और स्टार्च भी मिलाया जाता है. टीम ने कार्रवाई करते हुए 585 किलो हींग और अन्य सामग्री बरामद कर ली है. इस सामान की कीमत 14,58,400 रुपये बताई गई है.

Last Updated : Sep 30, 2021, 11:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.