उज्जैन। शहर के माधव नगर थान क्षेत्र के अंतर्गत पोस्ट ऑफिस में सहायक कर्मचारी द्वारा करीब 8 से 9 लाख रुपए के गबन करने के मामले का खुलासा हुआ है. इस मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. जिले में सप्ताह भर में यह दूसरा मामला आने से हड़कंप मचा हुआ है.
दरअसल उज्जैन के टॉवर चौक स्थित डाक विभाग के कार्यालय में ऑडिट में 8 से 9 लाख रुपए के घपले की बात सामने आई. मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए विभाग के अधिकारियों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी. जिसके बाद से ही पुलिस प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच में जुटी है. आरोप है कि सहायक कर्मचारी ने इस कांड को अंजाम दिया है.
सात दी पहले भी सामने आया था मामला
विगत दिनों 30 दिसंबर को जिले के महिदपुर तहसील के अंबेडकर चौक स्थित पोस्ट ऑफिस विभाग में डाक सहायक अधिकारी द्वारा ग्राहकों की 20 लाख 43 हजार की राशि के गबन करने का मामला सामने आया था जिसमें पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. थाना प्रभारी दिनेश भोजक ने बताया था कि पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों ने एक शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें रशीद खान द्वारा 20 लाख 43 हजार का गबन करने की बात थी.
वहीं अब सप्ताह भर में ही यह दूसरा मामला सामने आया है. इसमें आरोपियों की तलाश कर दोनों मामलों को जोड़कर देखा जा रहा है, जिससे मामले में खुलासे होने की संभावना है. एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट डाक विभाग थाना माधव नगर में लिखित शिकायत की गई कि ऑडिट में 8 से 9 लाख का गबन है, जिसमें सहायक कर्मचारी पर इसका आरोप है. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.