उज्जैन। हाईकोर्ट के आदेश के बाद निगम प्रशासन ने मोती नगर इलाके में सालों से रह रहे 103 परिवारों के मकान संक्रांति पर्व के दिन तोड़ दिए थे, जिसके बाद स्थानियों के पथराव करने पर पुलिसकर्मियों ने महिला और बच्चों को भी पीटा था. घटना के बाद सांसद अनिल फिरोजिया पीड़ितों से मिलने पहुंचे, इस दौरान वो भावुक हो गए. उन्होंने सांसद निधि से पीड़ित परिवारों को 10-10 हजार रूपए देने की बात कही.
पीड़ितों ने सांसद को बताया कि निगम और प्रशासन ने पीड़ितों के रहने की भी कोई व्यवस्था नहीं की, जहां दो दिनों से ये लोग बच्चे, बूढ़े या महिलाएं सभी खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. लेकिन प्रशासन का कोई नुमाइंदा उनकी सुध लेने नहीं पहुंचा.
सांसद अनिल फिरोजिया पीड़ितों से मिलने पहुंचे और कम्बल, कपड़े सहित भोजन पीड़ित लोगों को दिया. वहीं शहर की सामाजिक संस्थानों से अपील की है कि वे पीड़ितों की मदद करें.