उज्जैन। मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल उज्जैन पहुंचे और परिणामों के रुझानों को लेकर अपना बयान दिया. उनका कहना है कि 'जनता को धोखा देने वाली कांग्रेस को प्रदेश में मतदाताओं ने सबक सिखाया है. कांग्रेस झूठ बोल कर एक बार जीत सकती है, दोबारा नहीं. भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करती है.
उज्जैन पहुंचे मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल और सांसद अनिल फिरोजिया ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की. उज्जैन में ही कमल पटेल चुनाव परिणाम पर लगातार नजर बनाए रखे हुए थे जैसे ही बीजेपी के पक्ष में चुनाव परिणाम आने लगे वैसे ही खुशी का माहौल और पार्टी कार्यालय में बधाई देने वालों का तांता लगने लगा और सांसद अनिल फिरोजिया और कमल पटेल ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई संदेश दी.
वहीं कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि 'मध्य प्रदेश की जनता ने कमल के फूल से लक्ष्मी जी की पूजा की है. इसलिए आज ही दीपावली मन गई है. अब मध्य प्रदेश का चौमुखी विकास होगा. मैं बाबा महाकाल के चरणों में प्रणाम और उनका धन्यवाद करने आया हूं.' 'विकास और विनाश के चुनाव में विकास की जीत हुई है, कांग्रेस अगर जीतती है तो विनाश होना था.
जानिए उपचुनाव मतगणना का हर अपडेट -MP उपचुनाव: बीजेपी ने दो सीटों पर दर्ज की जीत, 19 पर आगे
उन्होंने जीत का श्रेय सिंधिया को देते हुए कहा कि 'भला हो सिंधिया जी का जिसने कांग्रेसी राज से मुक्ति दिलाई और 22 विधायकों को भाजपा में शामिल कर कमल खिलाया, साथ ही उन्होंने मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है.