उज्जैन। लगातार कार्रवाई के बीच आज एक बार फिर खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. दिदियाखेड़ी मावा प्लांट पर विभाग ने 1700 किलो नकली मावा, 50 लीटर दूध, 30 किलो शक्कर, 5 किलो क्रीम जब्त किया है. साथ ही सैम्पल लेकर भोपाल स्थित लेबोरेटरी में जांच के लिए भेज दिया है.
दरअसल, नकली मावा बनाने की शिकायत पर खाद्य विभाग की टीम मौका स्थल पर पहुंची, जहां कार्रवाई करते हुए मावे के अलावा दूध, सोडा, शक्कर और क्रीम के सैम्पल लिए गए.
बता दें कि, जब जांच टीम मौके पर पंहुची, तो मावे को बनाने का काम फैक्ट्री में चल रहा था.