उज्जैन। महिदपुर में कई सालों से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रहने और दुकान चलाने वाले लकड़ी माफिया के खिलाफ प्रशासन ने मंगलवार को कार्रवाई की है. कई दिनों से चले आ रहे इस मामले में सेशन कोर्ट ने प्रशासन की इस कार्रवाई को सही मानकर लकड़ी माफिया को स्थगन नही दिया है.
एसडीएम के मुताबिक माफियों के विरुद्ध जारी कार्रवाई की मुहिम के दौरान शासकीय भूमि पर सालों से कब्जा जमाए बैठे लकड़ी माफिया द्वारा गणेश चौपाटी स्थित चरनोई में 2.816 हेक्टर सरकारी जमीन पर दुकान और पक्के मकान का निर्माण कर कब्जा कर लिया गया था. इस पर प्रशासन को इसकी सूचना मिलने और जमीन का नाप लेने के बाद ये निर्माण अवैध पाया गया.
अतिक्रमण करने वाले मुश्ताक पठान ने इस कार्रवाई के स्थगन के लिए अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश से गुहार लगाई थी. लेकिन उनकी याचिका खारिज कर दी गई. एसडीएम, तहसीलदार और एसडीओपी अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में ये कार्रवाई देर शाम तक चली. वही न्यायालय ने मुश्ताक पठान को अपना पक्ष रखने के लिए दो दिन का समय दिया है.