उज्जैन। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर मिलावट खोरी के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है. इसीक्रम में नागझिरी औद्योगिक केंद्र स्थित फर्म पर कार्रवाई करते हुए खाद्य विभाग ने 4900 किलो फ्रायम और 4500 किलो मैदा जब्त किया है.
छापामार कार्रवाई करते हुए फिंगर एवं फ्रायम का अस्वछतापूर्ण परस्थिति में निर्माण करना पाया गया. यंहा पर कैमिकल रंगों का उपयोग कर इनका निर्माण किया जा रहा था. मौके से निर्माण सामग्री, रंग और मैदे का सैंपल लिया गया. विभाग ने मामले में निर्माता के खिलाफ मामला दर्ज किया है.