ETV Bharat / state

भ्रष्ट हो चुकी है भूरिया की बुद्धि, दिग्गी के साथ जाकर अच्छे डॉक्टर से कराएं इलाज : महामंडलेश्वर

author img

By

Published : Feb 3, 2021, 11:07 AM IST

Updated : Feb 3, 2021, 2:42 PM IST

कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया के बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं पर दिए बयान पर उज्जैन के महामंडलेश्वर आचार्य शेखर ने पलटवार करते हुए उन्हें डॉक्टर से इलाज कराने की नसीहत दी है.

acharya-shekhar-asked-kantilal-bhuria-and-digvijay-to-get-treatment-from-the-doctor
महामंडलेश्ववर का पलटवार

उज्जैन। राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह कर करोड़ों रूपये की राशि विश्व हिंदू परिषद व संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा इकठ्ठी कर मंदिर समिति तक पहुंचा दी गई है. लेकिन धन संग्रह को लेकर मध्यप्रदेश में राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है, बीते दिन जहां कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने धन संग्रह को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं पर सवाल उठाए थे. वहीं आज उज्जैन अखाड़ा के महामंडलेश्वर आचार्य शेखर ने विधायक भूरिया के बयान पर पलटवार करते हुए उन्हें अच्छे डॉक्टर से इलाज कराने की नसीहत दे डाली.

महामंडलेश्वर का बयान

कांतिलाल भूरिया और दिग्विजय अच्छे डॉक्टर से कराएं इलाज

आचार्य शेखर ने कहा कि कांतिलाल भूरिया की मति भ्रष्ट हो गई है. उन्हें कहीं अच्छी जगह जाकर अच्छा इलाज करवाना चाहिए. आचार्य शेखर ने कहा कि कांग्रेस विधायक अपने साथ दिग्विजय को भी ले जाएं. क्योकिं आप दोनों की मानसिकता देश विरोधी, संघ विरोधी रही है. महामंडलेश्वर ने कहा कि कांग्रेस को तकलीफ भाजपा वालों से नहीं है, बल्कि भगवान राम से है,कि मंदिर कैसे बन रहा उससे है.

पढ़ें:राम मंदिर के नाम पर चंदा लेकर शराब पीते हैं भाजपाई : कांतिलाल भूरिया

मरने पर राम नाम सत्य बुलवाओगो या कुछ और

इस दौरान कांतिलाल भूरिया ने दिग्विज सिंह द्वारा धन संग्रह की जानकारी मांगे जाने पर आचार्य शेखर ने कहा कि जिस दिन मरोगे उस दिन राम नाम सत्य ही बुलवाओगे या कुछ और? उन्होंने कहा कि आपकी सरकार में पद्मनाभ मंदिर लुटवाने वाले पाकिस्तान से वाहवाही के लिए राम भक्तों के खिलाफ ऐसी बाते करते हुए शर्म आनी चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि पुलवामा अटैक कांग्रेस ने करवाया. महामंडलेश्वर ने कहा कि अपने शब्दों को वपास लीजिए वरना भगवान राम के प्रति बोलने वालों को जवाब जरूर मिलेगा.

पढ़ें:हे राम! 'चंदा रे' की धुन पर 'ता-ता-थैया'

बता दें झाबुआ से कांग्रेस विद्यायक कांतिलाल भूरिया ने कहा था बीजेपी वालों का तो एक ही काम है, राम नाम जपना पराया माल अपना. ये लोग घर-घर जाकर चंदा मांग रहे हैं और बोल रहे हैं कि मंदिर बनाना है. में भाजपा से पूछना चाहता हूं कि पिछले सालों में भी अरबों रुपया इकट्ठा किया गया था. उसका हिसाब क्यों नहीं दे रहे हैं. आखिर वो पैसे कहां गए? कांतिलाल भूरियाने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि ये लोग शाम को जाकर नदी पर शराब पीते हैं.

उज्जैन। राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह कर करोड़ों रूपये की राशि विश्व हिंदू परिषद व संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा इकठ्ठी कर मंदिर समिति तक पहुंचा दी गई है. लेकिन धन संग्रह को लेकर मध्यप्रदेश में राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है, बीते दिन जहां कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने धन संग्रह को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं पर सवाल उठाए थे. वहीं आज उज्जैन अखाड़ा के महामंडलेश्वर आचार्य शेखर ने विधायक भूरिया के बयान पर पलटवार करते हुए उन्हें अच्छे डॉक्टर से इलाज कराने की नसीहत दे डाली.

महामंडलेश्वर का बयान

कांतिलाल भूरिया और दिग्विजय अच्छे डॉक्टर से कराएं इलाज

आचार्य शेखर ने कहा कि कांतिलाल भूरिया की मति भ्रष्ट हो गई है. उन्हें कहीं अच्छी जगह जाकर अच्छा इलाज करवाना चाहिए. आचार्य शेखर ने कहा कि कांग्रेस विधायक अपने साथ दिग्विजय को भी ले जाएं. क्योकिं आप दोनों की मानसिकता देश विरोधी, संघ विरोधी रही है. महामंडलेश्वर ने कहा कि कांग्रेस को तकलीफ भाजपा वालों से नहीं है, बल्कि भगवान राम से है,कि मंदिर कैसे बन रहा उससे है.

पढ़ें:राम मंदिर के नाम पर चंदा लेकर शराब पीते हैं भाजपाई : कांतिलाल भूरिया

मरने पर राम नाम सत्य बुलवाओगो या कुछ और

इस दौरान कांतिलाल भूरिया ने दिग्विज सिंह द्वारा धन संग्रह की जानकारी मांगे जाने पर आचार्य शेखर ने कहा कि जिस दिन मरोगे उस दिन राम नाम सत्य ही बुलवाओगे या कुछ और? उन्होंने कहा कि आपकी सरकार में पद्मनाभ मंदिर लुटवाने वाले पाकिस्तान से वाहवाही के लिए राम भक्तों के खिलाफ ऐसी बाते करते हुए शर्म आनी चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि पुलवामा अटैक कांग्रेस ने करवाया. महामंडलेश्वर ने कहा कि अपने शब्दों को वपास लीजिए वरना भगवान राम के प्रति बोलने वालों को जवाब जरूर मिलेगा.

पढ़ें:हे राम! 'चंदा रे' की धुन पर 'ता-ता-थैया'

बता दें झाबुआ से कांग्रेस विद्यायक कांतिलाल भूरिया ने कहा था बीजेपी वालों का तो एक ही काम है, राम नाम जपना पराया माल अपना. ये लोग घर-घर जाकर चंदा मांग रहे हैं और बोल रहे हैं कि मंदिर बनाना है. में भाजपा से पूछना चाहता हूं कि पिछले सालों में भी अरबों रुपया इकट्ठा किया गया था. उसका हिसाब क्यों नहीं दे रहे हैं. आखिर वो पैसे कहां गए? कांतिलाल भूरियाने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि ये लोग शाम को जाकर नदी पर शराब पीते हैं.

Last Updated : Feb 3, 2021, 2:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.