उज्जैन। साइबर सेल की उज्जैन शाखा पुलिस ने तीन ठगों को गिरफ्तार किया है. इन तीनों पर प्रधानमंत्री कार्यालय के नाम पर सरकारी कार्यालय में पदस्थ अधिकारियों को फर्जी शिकायत का हवाला देकर ठगी करने का आरोप है. इसकी शिकायत आबकारी विभाग के उप आयुक्त राजेश हेनरी ने की थी. जिसके बाद साइबर पुलिस ने जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार किया.
राजेश हेनरी ने बताया कि फोन पर उसे शिकायत की गई थी कि प्रधानमंत्री कार्यालय से किसी राजेश प्रताप नाम के अधिकारी ने उन्हें फोन किया और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार और आय से अधिक सम्पत्ति की शिकायत दर्ज होने की बात कही. जिसे दबाने के एवज में 2 लाख रुपयों की डिमांड भी की गई.
आरोपी सरकार की डायरी में से अधिकारियों के मोबाइल नंबर लेकर ठगी के लिए फ़ोन लगाते थे. पूछताछ में पता चला कि कमलेश शर्मा फर्जी अधिकारी बनकर शासकीय विभागों में पदस्थ अधिकारियों को आय से अधिक सम्पत्ति और भ्रष्टाचार की शिकायत का हवाला देकर उनसे मोटी रकम वसूलता था. अब तक ठगों ने कई अधिकारियों को ठगा है.
फिलहाल आरोपियों को इंदौर सेन्ट्रल जेल से ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया है, जिनमें कमलेश शर्मा, नीरज कुमार और धीरज साहनी शामिल हैं. ये तीनों उत्तर प्रदेश, दिल्ली और बिहार के निवासी हैं. मामले में अभी और भी लोगों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है.