उज्जैन। नरवर थाना अंतर्गत संचालित शासकीय प्राथमिक स्कूल में पदस्थ शिक्षक पर 3 लोगों ने चाकू से हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि एक महिला और दो पुरुषों ने मिलकर शिक्षक पर स्कूल परिसर में ही मारपीट कर चाकू से वार किए. पुलिस ने मामला दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
घटना में घायल शिक्षक को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. एएसपी प्रमोद सोनकर ने बताया कि देवेंद्र खजुरिया रेहवारी में संचालित शासकीय प्राथमिक स्कूल में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत है.
बुधवार सुबह जब शिक्षक देवेंद्र स्कूल में था, उस दौरान एक महिला ने उसे मैसेज कर बाहर बुलाया और स्कूल परिसर में दो युवकों के साथ मारपीट करने लगी. तभी एक आरोपी ने चाकू से देवेंद्र पर वार कर दिया. एसपी ने बताया कि मामला दर्ज आरोपी की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी महिला स्कूल शिक्षिका की भाभी है.