उज्जैन। एक बड़े अनाज व्यापारी ने माधव नगर थाना के चार पुलिसकर्मियों पर मारपीट करने आरोप लगाया है. फरियादी का आरोप है कि उसे जबरन उठाकर थाने ले जाया गया और बेल्ट से मारपीट की गई. व्यापारी का उज्जैन के ही मंगनीराम मुरलीधर फार्म के हरीश सोमानी से पैसे के लेनदेन का विवाद है. इसी को लेकर व्यापारी को पुलिसकर्मियों ने थाने पर लाकर मारपीट की. इसकी शिकायत आज व्यापारी ने उज्जैन आईजी सहित एडिशनल एसपी को की है.
उज्जैन कृषि मंडी में सावित्री इंटरप्राइजेज के नाम से अनाज का व्यापार करने वाले लक्की खंडेलवाल ने आरोप लगाया है कि शनिवार को बिना किसी जांच के माधव नगर थाना पुलिस ने मगनीराम मुरलीधर फार्म के हरीश सोमानी द्वारा कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया था.
मामला जांच होने के बाद भी माधवनगर थाने के चार पुलिसकर्मियों ने लक्की खंडेलवाल को जबरन थाने में बिठाया और बेल्ट से मारपीट की. जिसके निशान उन्होंने मीडिया को दिखाए. लक्की खंडेलवाल के हाथों में कई जगह मारपीट के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं, जिसकी शिकायत आज उन्होंने उज्जैन आईजी और एडिशनल एसपी को की है, जिस पर एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने जांच के आदेश दे दिए हैं.