ETV Bharat / state

उज्जैन : कोरोना संक्रमित 33 नए मरीज मिलने से शहर में मचा हड़कंप - 33 new corona patients in Ujjain

उज्जैन में कोरोना अपने पैर लगातार पसार रहा है. शनिवार को उज्जैन में कोरोना वायरस से संक्रमित 33 लोगों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद से शहर में हड़कंप मच गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से पैनिक ना होने कि अपील की है.

33 new patients infected with Corona virus created panic in Ujjain city
कोरोना वायरस से संक्रमित 33 नए मरीज मिलने से उज्जैन शहर में मचा हड़कंप
author img

By

Published : May 17, 2020, 9:04 PM IST

उज्जैन। कल एक साथ 33 मरीज कोरोना संक्रमित मिलने के बाद उज्जैन शहर में हड़कंप मच गया. वहीं स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ज्यादा पैनिक होने की जरूरत नहीं है. 33 में से 27 मरीज तो दो परिवार से ही हैं. साथ ही इनमें से वे लोग भी शामिल हैं जो सर्वे के दौरान सामने आए हैं. ऐसे में कुछ दिन और बड़ी संख्या में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा सामने आ सकता है. लेकिन इस पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा. 50 दिन से अधिक लॉकडाउन के बावजूद शहर में कोरोना अपने पैर पसार रहा है.

आज जिन नए क्षेत्रों में कोरोनावायरस पहुंचा है वह नामदार पुरा, नलिया बाखल, कुमार गली बहादुरगंज, लालबाई फूलबाई मार्ग, महेश नगर, खिलचीपुर नाका, शंकर भवन सरदारपुरा ,गुदरी चौराहा, हैदरी अपार्टमेंट तोपखाना, धोबी गली नामदार पुरा, कुशलपुरा और बेगम पूरा के वार्ड 29 ,30, 31 ,32 ,33 और 34 हैं.

इसके अलावा पहले से ही पटेल गली, मालीपुरा , लक्ष्मी बाई मार्ग मालीपुरा और जगदीश गली नयापुरा से भी कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. उज्जैन जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 329 हो गई है.

उज्जैन। कल एक साथ 33 मरीज कोरोना संक्रमित मिलने के बाद उज्जैन शहर में हड़कंप मच गया. वहीं स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ज्यादा पैनिक होने की जरूरत नहीं है. 33 में से 27 मरीज तो दो परिवार से ही हैं. साथ ही इनमें से वे लोग भी शामिल हैं जो सर्वे के दौरान सामने आए हैं. ऐसे में कुछ दिन और बड़ी संख्या में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा सामने आ सकता है. लेकिन इस पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा. 50 दिन से अधिक लॉकडाउन के बावजूद शहर में कोरोना अपने पैर पसार रहा है.

आज जिन नए क्षेत्रों में कोरोनावायरस पहुंचा है वह नामदार पुरा, नलिया बाखल, कुमार गली बहादुरगंज, लालबाई फूलबाई मार्ग, महेश नगर, खिलचीपुर नाका, शंकर भवन सरदारपुरा ,गुदरी चौराहा, हैदरी अपार्टमेंट तोपखाना, धोबी गली नामदार पुरा, कुशलपुरा और बेगम पूरा के वार्ड 29 ,30, 31 ,32 ,33 और 34 हैं.

इसके अलावा पहले से ही पटेल गली, मालीपुरा , लक्ष्मी बाई मार्ग मालीपुरा और जगदीश गली नयापुरा से भी कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. उज्जैन जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 329 हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.