उज्जैन नागदा के उन्हेल में 2 बच्चों और एक युवक की तालाब में डूबने मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि तीनों मवेशी लेकर गांव से बाहर गए थे और फिर लौटकर नहीं आए. मरने वालों में एक की उम्र 10, और दूसरे की 12 साल, वहीं एक 20 वर्षीय युवक है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज करके जांच में जुट गई है.
ग्रामीणों के मुताबिक तीनों लोग रविवार को सुबह घर से निकले थे. इसके बाद शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजन जब बच्चों की खोज में निकले, तो पास के ही तालाब में शव देखकर चौक गए.जिसके बाद उन्हेल थाना और भैरवगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनों शव को पोस्टमार्टम को लिए भेज दिया है.