ETV Bharat / state

उज्जैन जहरीली शराब कांड : 16 मजदूरों की मौत के बाद SIT ने किया घटनास्थल का निरीक्षण - ujjain news

उज्जैन में जहरीली शराब से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. एसआईटी की टीम उज्जैन पहुंचकर सभी जगहों का निरीक्षण कर रही है.

ujjain
जहरीली शराब से 16 लोगों की मौत
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 11:30 AM IST

उज्जैन। जहरीली शराब कांड में अब मृतकों की संख्या 16 हो गई है. वहीं जहरीली शराब कांड मामले की जांच कर रही एसआईटी की टीम उज्जैन पहुंच गई है और जहां शराब बनती थी टीम ने वहां का निरीक्षण किया है.

जहरीली शराब से 16 लोगों की मौत

जहरीली शराब पीने से अब तक 14 की मौत, CM के आदेश पर SIT गठित, ADG स्तर के अधिकारी करेंगे जांच

जहरीली शराब कांड मामले में जांच कर रही एसआईटी की टीम में 3 सदस्य राजेश राजौरा गृह सचिव, एसके झा एडीजी, सुशांत सक्सेना रतलाम डीआईजी मौजूद हैं. खारा कुआं थाना और महाकाल थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का अधिकारियों ने दौरा किया है. साथ ही उज्जैन कलेक्टर, एसपी, एडिशनल एसपी सहित आला अधिकारियों के साथ एसआईटी की टीम ने जहां शराब बनती थी, वहां का दौरा किया.

क्या था पूरा मामला-
शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 16 मजदूरों की लाशें मिली थीं, जो उज्जैन में रहकर मजदूरी किया करते थे. इसके अलावा निनोरा निवासी एक अन्य बुजुर्ग गोपाल मंदिर के सामने बदहवास मिला, जिसने बताया कि कहारवाड़ी में शंकर नाम के युवक से शराब खरीदी थी. ज्यादातर मजदूर वर्ग वहीं से शराब खरीदते हैं. जिन 16 मजदूरों की मौत हुई है, उन्होंने भी पोटली शराब पी थी. जिसकी वजह से एक साथ सभी की मौत हो गई, दो लोग बेहोश हो गए. मजदूरों के परिजनों का मानना है कि मजदूर कच्ची शराब पीने का आदी था और 20 रुपये की पोटली खरीद कर पीया करता था.

जहरीली शराब मामले की एसआईटी जांच
उज्जैन में जहरीली शराब पीने से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है, इसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एसआईटी गठित करने के आदेश दिए हैं. सीएम के आदेश के बाद अब इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है. इस पूरे मामले की जांच एडीजी स्तर के अधिकारी करेंगे. एसआईटी में एडीजी एसके झा और पुलिस महानिरीक्षक रतलाम रेंज सुशांत सक्सेना को शामिल किया गया है.

जहरीली शराब कांड के बाद जागा प्रशासन

जहरीली शराब से उज्जैन में 16 लोगों की मौत के बाद अब प्रशासन की नींद खुली है. अब फुटपाथ पर रहने वालों की चेकिंग लगातार की जा रही है. शहर में हुई मौतों के बाद अलग-अलग इलाको में आला अधिकारियों की 5-5 सदस्यों की 5 टीम इस चेकिंग अभियान को चला रही है. जिस पर अब पुलिस ने देर रात फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को वहां से उठाकर हटा दिया और उनसे बातचीत कर उन्हें समझाइश दी गई.

जहरीली शराब कांड के बाद जागा प्रशासन, देर रात फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों का जाना हाल

मजदूरों की मौत के बाद क्या बोले थे सीएम शिवराज

मुख्यमंत्री ने कहा कि वो अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाएंगे उनको छोड़ेंगे नहीं, सीएम ने कहा अपराधी कोई भी हो छोड़ा नहीं जाएगा. यदि किसी से लापरवाही हुई हो, जिनकी जिम्मेदारी ऐसी गतिविधियों पर नजर रखने की है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. सीएम ने कहा अपराधियों के लिए मध्यप्रदेश में कोई जगह नहीं है, ऐसी सजा देंगे कि कांप जाएंगे लोग.

जहरीली शराब पीने से 9 की मौत, CM बोले- अपराधियों को ऐसी सजा देंगे कि कांप जाएंगे लोग

उज्जैन। जहरीली शराब कांड में अब मृतकों की संख्या 16 हो गई है. वहीं जहरीली शराब कांड मामले की जांच कर रही एसआईटी की टीम उज्जैन पहुंच गई है और जहां शराब बनती थी टीम ने वहां का निरीक्षण किया है.

जहरीली शराब से 16 लोगों की मौत

जहरीली शराब पीने से अब तक 14 की मौत, CM के आदेश पर SIT गठित, ADG स्तर के अधिकारी करेंगे जांच

जहरीली शराब कांड मामले में जांच कर रही एसआईटी की टीम में 3 सदस्य राजेश राजौरा गृह सचिव, एसके झा एडीजी, सुशांत सक्सेना रतलाम डीआईजी मौजूद हैं. खारा कुआं थाना और महाकाल थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का अधिकारियों ने दौरा किया है. साथ ही उज्जैन कलेक्टर, एसपी, एडिशनल एसपी सहित आला अधिकारियों के साथ एसआईटी की टीम ने जहां शराब बनती थी, वहां का दौरा किया.

क्या था पूरा मामला-
शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 16 मजदूरों की लाशें मिली थीं, जो उज्जैन में रहकर मजदूरी किया करते थे. इसके अलावा निनोरा निवासी एक अन्य बुजुर्ग गोपाल मंदिर के सामने बदहवास मिला, जिसने बताया कि कहारवाड़ी में शंकर नाम के युवक से शराब खरीदी थी. ज्यादातर मजदूर वर्ग वहीं से शराब खरीदते हैं. जिन 16 मजदूरों की मौत हुई है, उन्होंने भी पोटली शराब पी थी. जिसकी वजह से एक साथ सभी की मौत हो गई, दो लोग बेहोश हो गए. मजदूरों के परिजनों का मानना है कि मजदूर कच्ची शराब पीने का आदी था और 20 रुपये की पोटली खरीद कर पीया करता था.

जहरीली शराब मामले की एसआईटी जांच
उज्जैन में जहरीली शराब पीने से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है, इसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एसआईटी गठित करने के आदेश दिए हैं. सीएम के आदेश के बाद अब इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है. इस पूरे मामले की जांच एडीजी स्तर के अधिकारी करेंगे. एसआईटी में एडीजी एसके झा और पुलिस महानिरीक्षक रतलाम रेंज सुशांत सक्सेना को शामिल किया गया है.

जहरीली शराब कांड के बाद जागा प्रशासन

जहरीली शराब से उज्जैन में 16 लोगों की मौत के बाद अब प्रशासन की नींद खुली है. अब फुटपाथ पर रहने वालों की चेकिंग लगातार की जा रही है. शहर में हुई मौतों के बाद अलग-अलग इलाको में आला अधिकारियों की 5-5 सदस्यों की 5 टीम इस चेकिंग अभियान को चला रही है. जिस पर अब पुलिस ने देर रात फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को वहां से उठाकर हटा दिया और उनसे बातचीत कर उन्हें समझाइश दी गई.

जहरीली शराब कांड के बाद जागा प्रशासन, देर रात फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों का जाना हाल

मजदूरों की मौत के बाद क्या बोले थे सीएम शिवराज

मुख्यमंत्री ने कहा कि वो अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाएंगे उनको छोड़ेंगे नहीं, सीएम ने कहा अपराधी कोई भी हो छोड़ा नहीं जाएगा. यदि किसी से लापरवाही हुई हो, जिनकी जिम्मेदारी ऐसी गतिविधियों पर नजर रखने की है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. सीएम ने कहा अपराधियों के लिए मध्यप्रदेश में कोई जगह नहीं है, ऐसी सजा देंगे कि कांप जाएंगे लोग.

जहरीली शराब पीने से 9 की मौत, CM बोले- अपराधियों को ऐसी सजा देंगे कि कांप जाएंगे लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.