उज्जैन। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के 140 बच्चों को जल्द चीन से भारत लाकर इन्सुलेशन वार्ड में रखा जाएगा. शिवराज सिंह चौहान ने कहा की इस मामले में विदेश मंत्री एस जयशंकर से बातचीत की गई है. भारत के विमान को लैंड करने की अनुमति मिल गई है. लेकिन विमान में 600 से ज्यादा लोग हैं जिसमें मध्यप्रदेश के 140 से ज्यादा बच्चे हैं.
पूर्व सीएम ने कहा कि इतने लोग एक विमान में नहीं आ सकते, इसलिए दूसरा और तीसरा विमान भी जाएगा. शिवराज सिंह चौहान ने लोगों को दिलाजा देते हुए कहा कि हम अपने बच्चों को सुरक्षित निकालकर लाएंगे.
बीजेपी उपाध्यक्ष ने माता पिता से अनुरोध करते हुए कहा कि माता पिता भावुकता में अपने बच्चों को घर न ले जाए. कुछ दिनों के बाद उन्हें घर रवाना कर दिया जाएगा.