उज्जैन। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के ठीक होकर घर लौटने का सिलसिला निरंतर जारी है. इसी क्रम में सात मरीज आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से और तीन पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से मिलाकर कुल 10 मरीज कोरोना वायरस से मुक्त होकर घर लौटे हैं. उपचार के बाद इनकी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद घर भेज दिया गया है. वहीं अब तक 72 लोगों की छुटी हो चुकी है. और 43 लोगों की मौत हो चुकी है.
बता दें कि इन सभी लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में रहने के निर्देश दिए हैं. आरडी गार्डी और पुलिस ट्रेनिंग सेंटर स्वस्थ होकर घर जा रहे व्यक्तियों का अपर कलेक्टर एसएस रावत व अस्पताल के डॉक्टर्स समेत तमाम स्टाफ ने फूल भेंटकर एवं ताली बजाकर स्वागत किया गया. स्वस्थ होकर घर लौटे सभी मरीजों ने एक एक आवाज में आरडी गार्डी एवं पुलिस ट्रेनिंग सेंटर की व्यवस्थाओं की सराहना की है.
बता दें कि आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से सात और पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से तीन मरीज स्वस्थ होकर गुरुवार को घर लौट गए. उनका कहना है कि उन्होंने अपनी बीमारी नहीं छुपाई तो स्वस्थ हो गए हैं. लिहाजा अगर कोई व्यक्ति बीमार है तो वह अपनी बीमारी नहीं छुपाए और हॉस्पिटल जाकर तुरंत जांच कराएं.