टीकमगढ़/निवाड़ी। ओरछा के पास गांव लाडपुरा में आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक घटना उस समय हुई जब बच्ची शाम को पहाड़ी पर बकरी चराने गई थी, आरोपी ने बच्ची को अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस पास्को एक्ट तहत मामला दर्ज जांच शुरू कर दी हैं.
8 साल की मासूम के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार - village laadpura
ओरछा के गांव लाडपुरा में बकरी चराने गई आठ साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म मामला सामने आया हैं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, पास्को एक्ट तहत मामला दर्ज कर लिया हैं.
8 साल की मासूम के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म
टीकमगढ़/निवाड़ी। ओरछा के पास गांव लाडपुरा में आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक घटना उस समय हुई जब बच्ची शाम को पहाड़ी पर बकरी चराने गई थी, आरोपी ने बच्ची को अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस पास्को एक्ट तहत मामला दर्ज जांच शुरू कर दी हैं.
Intro:ओरछा में पास के गाँव laadpura मैं कल शाम बकरी charane गई 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. Body:नाबालिग लड़की जब saam को स्कूल से बापिश आई तो पास की पहाड़ी पर बकरी charane के लिए गई वही पास के घाट लगाए बैठे राजेंद्र कुशवाहा ने बच्ची को अकेला पाकर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद जब बच्ची dari सहमी घर आई तो अपनी माँ को आप बीती सुनायी. तो उसके परिजनओ ने गाँव के लोगों को जोड़कर पुलिस थाना ओरछा में जाकर रिपोर्ट दर्ज करायी. Conclusion:घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी s. I. ગૌરવ rajoriya तत्काल अपने दल बल के साथ moke पर पहुचे और आरोपी को गिरफ्तार किया. दुष्कर्म પીડિતા बच्ची को भी तत्काल जिला चिकित्सालय tikamgarh भेजा गया जहा पर उसकी हालत अभी भी स्थिर बतायी जा रही है.