टीकमगढ़। जिले में लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. लोगों से घरों में रहने के लिए अपील की जा रही है, प्रशासन भी लगातार प्रयास कर रहा है कि लोग एक दूसरे से सोशल डिसटेंसिंग बनाए रखें ताकि यह बीमारी फैले नहीं.
वहीं टीकमगढ़ जिले के सरकारी बीज विकास निगम फॉर्म पर सोशल डिसटेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. लॉकडाउन के बाद भी सैकड़ों मजदूर फसल की कटाई का काम कर रहे हैं, इनमें सबसे ज्यादा महिलाएं शामिल हैं. साथ ही किसी भी मजदूर को मास्क भी नहीं बांटे गए हैं और न ही सैनिटाइजर दिया गया है जिसके चलते इन सभी मजदूरों पर वायरस का खतरा मंडरा रहा है.
वहीं तहसीलदार का कहना है कि इस मामले में जांच की जाएगी, वहीं फॉर्म प्रबंधक का कहना है कि सभी मजदूरों अपने घरों से सैनिटाइजर होकर आते हैं. वहीं वह मास्क और सोशल डिसटेंसिंग की बात से बचते नजर आए.