ETV Bharat / state

गायों की सुरक्षा को लेकर महिलाएं फैला रहीं जागरुकता, खिलाती हैं गुड़ और रोटी

गायों की रक्षा करने के लिए अग्रवाल महिला मंडल की महिलाएं गायों को गुड़ और चना रोटी खिलाकर लोगों को प्रेरित कर रही हैं.

गायों को खिलाती हैं गुड़ और चना रोटी
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 9:13 PM IST

टीकमगढ़। गायों की सुरक्षा और संरक्षण को लेकर जिले की अग्रवाल महिला मंडल की महिलाओं ने एक पहल शुरु की है. महिलाएं गायों को गुड़ और चना रोटी खिलाकर अन्य लोगों को गायों की रक्षा करने के लिए प्रेरित कर रही हैं.

गायों को खिलाती हैं गुड़ और चना रोटी

यह महिलाएं हर हफ्ते गौशालाओं में जाकर गायों को भोजन करवाती हैं और छोटी गो शालाओं में जाकर आर्थिक मदद कर सहयोग करती हैं. समाजसेविका पूनम अग्रवाल बताती हैं कि हिन्दू धर्म में गाय हमारी माता के रूप ने पूजी जाती हैं लेकिन आज आधुनिकता की दौड़ में लोगों ने गाय की सेवा करना बंद कर दिया जिससे गाय माता संकट में है. आज सबसे ज्यादा तिरस्कार गाय का किया जा रहा है.

बता दें कि जिले में सड़कों पर गाय के घूमने और बैठने से आये दिन दुर्घटनाएं होती हैं जिसमें गाय और लोंगों की मौत हो जाती है. सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और गायों की सुरक्षा करने के लिए अग्रवाल महिला मंडल की महिलाएं लोगों को गायों की रक्षा करने के लिए प्रेरित कर रही हैं.

टीकमगढ़। गायों की सुरक्षा और संरक्षण को लेकर जिले की अग्रवाल महिला मंडल की महिलाओं ने एक पहल शुरु की है. महिलाएं गायों को गुड़ और चना रोटी खिलाकर अन्य लोगों को गायों की रक्षा करने के लिए प्रेरित कर रही हैं.

गायों को खिलाती हैं गुड़ और चना रोटी

यह महिलाएं हर हफ्ते गौशालाओं में जाकर गायों को भोजन करवाती हैं और छोटी गो शालाओं में जाकर आर्थिक मदद कर सहयोग करती हैं. समाजसेविका पूनम अग्रवाल बताती हैं कि हिन्दू धर्म में गाय हमारी माता के रूप ने पूजी जाती हैं लेकिन आज आधुनिकता की दौड़ में लोगों ने गाय की सेवा करना बंद कर दिया जिससे गाय माता संकट में है. आज सबसे ज्यादा तिरस्कार गाय का किया जा रहा है.

बता दें कि जिले में सड़कों पर गाय के घूमने और बैठने से आये दिन दुर्घटनाएं होती हैं जिसमें गाय और लोंगों की मौत हो जाती है. सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और गायों की सुरक्षा करने के लिए अग्रवाल महिला मंडल की महिलाएं लोगों को गायों की रक्षा करने के लिए प्रेरित कर रही हैं.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ जिले में गायो की सुरक्षा और संरक्षण को लेकर महिलाये कर रही लोगो को प्रेरित गायों को गुड़ और चना रोटी खिलाकर


Body:वाईट /01 श्रीमती पूनम अग्रवाल समाजसेविका टीकमगढ

वाइस ओबर / टीकमगढ जिले में गायो की दुर्दशा को लेकर अग्रवाल महिला मंडल आगे आया है !और तकरिवन 15 महिलाये गायो को लेकर आजकल काम कर रही है !यह महिलाये हर हफ्ते गो शालायो में जाकर गायो को भोजन करवाती है !जिसमे गुड़ चना ओर रोटी खिलाई जाती है !और यह महिलाये छोटी छोटी गो शालायो में जाकर नकद राशि देकर भी सहयोग करती है !इनका कहना रहा कि हिन्दू धर्म मे गाय हमारी माता के रूप ने पूजी जाती है !लेकिन आज आधुनिकता की दौड़ में लोगो ने गाय की सेवा करना ही बन्द कर दिया जिससे हमारी गाय माता संकट में है !और आज सबसे ज्यादा ज्यादा तिरस्कार गाय का किया जा रहा है !जिससे गाय काफी दुखी है !आज गाय भूखों मरने की कगार पर है !जिसकारण उन्होने गांव और बस्तियां छोड़कर सड़को पर अपना बसेरा बना लिया है !जिसके दोषी हम इंसान लोग ही है !जो गाय का सम्मान करना ही भूल गए जो काफी निंदनीय है !


Conclusion:टीकमगढ़ जिले में अग्रवाल महिला मंडल द्वारा लोगो को जागरूक किया जा रहा है !कि लोग अपनी अपनी गायो को अपने घरों में बांधे ओर उनकी सेवा कर उनको चारा भूसा खिलाये उनको सड़कों पर मरने के लिए मत छोड़े उनकी श्राप लगेगी और सड़कों पर गाय घूमने ओर बैठने से आये दिनों दुर्घटनाये होती है !जिसमे बेमौत गाय मारी जाती भारी बाहनों की चपेट में आने से ओर जो लोग वाइक ओर कार से सफर करते है !वह भी इन गायो में फंसकर बेमौत मारे जाते है !इसलिए इन बेजुवान जानवरों पर रहम करो और उनके साथ सहयोग कर उनकी सेवा करे और अपने अपने जानवरों को अपने अपने घरों में रसखर उनकी देखरेख करे इनको सड़को पर मरने को मत छोड़े इन तमाम महिलाओ का कहना रहा कि गाय की जितनी आप लोग सेवा करंगे घरो में उतनी ही तरक्की होगी इनका कहना है कि !बेसहारा ओर लावारिस गायो को गो शालायो में छोड़े मगर गाय का अपमान न करे सम्मान करें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.