टीकमगढ़। जिले के जतारा जनपद पंचायत के नदनवारा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने सरपंच और रोजगार सहायक पर जमकर भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए हैं. उनका कहना है, भ्रष्टाचार के कारण दलित बस्ती के लोगों को सरकारी योजनाओं का कोई लाभ नहीं मिल रहा है. सभी दलित बस्ती के लोग परेशान हैं और परेशान होकर आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर शिकायत की है. गांव में विकास करवाने और गरीब लोगों को आवास दिलाने की मांग की गई है. साथ ही सचिव और रोजगार सहायक के खिलाफ कार्रवाई करवाने की मांग भी की गई.
लोगों का कहना है, इस बस्ती में न तो कोई सड़कें हैं और न किसी भी गरीब को आवास मिला है, जिससे गांव के गरीब लोग शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से महरूम हैं. इस गांव के गरीब लोग आज भी पीएम आवास का लाभ लेने के लिए भटक रहे हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन पर पैसे लेकर आवास देने का आरोपी भी लगाया है, उनका कहना है, जो लोग पैसे देते हैं उनको आवास स्वीकृत किए जाते हैं. इन ग्रामीणों का कहना रहा कि इस ग्राम पंचायत में जितने भी निर्माण कार्य चल रहे हैं, सभी में मजदूरों की जगह मशीनों से करवाए जा रहे हैं और पंचायत के सैकड़ों गरीब मजदूर आज भी रोजगार की तलाश में इंतजार कर रहे हैं.