ETV Bharat / state

टीकमगढ़ का अनोखा पार्क, जो दिलाएगा आपके पूर्वजों की याद - Plantation in the tikamgarh park

ईटीवी भारत आपको टीकमगढ़ के एक अनोखे पार्क से ईटीवी भारत आको रू-ब-रू करा रहा है. ये पार्क लोगों को उनके पूर्वजों की याद दिलाएगा. जानिए कैसे...

tikamgarh
टीकमगढ़
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 7:53 PM IST

टीकमगढ़। अभी तक आप लोग ने कई प्रकार के पार्क और गार्डन देखे होंगे, जिसमें बच्चों को आकर्षक करने के लिए झूले और साउंड सिस्टम और लाइटिंग लगी रहती है, लेकिन हम आपको आज अनोखा पार्क दिखाने जा रहे हैं. ये अनोखा पार्क मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में मौजूद है. अनोखा इसलिए क्योंकि पार्क के जरिए लोग अपने पूर्वजों को याद कर सकेंगे. इस पार्क में लोग अपने पितरों को याद रखने के लिए उनके नाम से पौधा लगाते हैं और उस पौधे को तैयार करके वहां बैठकर पूर्वजों को याद करते हैं.

टीकमगढ़ का अनोखा पार्क

शहर से 3 किलोमीटर की दूरी पर बानपुर रोड स्थित मुक्तिधाम के अंदर 6 एकड़ जमीन पर पितरों के लिए पार्क बनाया जा रहा है. यहां जो भी अपने पितरों के नाम से पौधे लगाना चाहता है तो यहां आकर पौधे लगा सकता है. पौधा तैयार कराने के लिए सिर्फ एक पौधे का 1 हजार रुपया देना होगा. इसके बाद इस पौधे की सुरक्षा और रख रखाव का पूरा काम लायन्स क्लब समिति द्वारा किया जाएगा.

इतना ही नहीं प्रत्येक पेड़ पर लगे ट्री गार्ड पर बुजुर्ग और पितरों के नाम की पट्टिका लगाई जाएगी, जिससे लोगों को पता चलेगा कि कौन पेड़ किस बुजुर्ग और किन पितरों के नाम से है और वह अपने-अपने पूर्वजों और पितरों के नाम से लगाए गए पेड़ों को नेम प्लेट के जरिए पहचान सकेगा.

अभी तक इस पार्क में 55 पितरों और बुजुर्गों के नाम से पौधों को रोपा गया है. इसके साथ ही लोगों को प्रेरित किया जा रहा है कि सभी लोग अपने-अपने पितरों की याद को तरो-ताजा रखने के लिए स्मृति पार्क में पेड़ लगाएं.

पितृपक्ष में इस पार्क में आने वाले दिनों में यहां उत्सव मनाएं जाएंगे और लोग पितृपक्ष में अपने-अपने पितरों को जल का तर्पण कर इस पार्क में आराधना करेंगे. इसके साथ ही ये पार्क आगे चलकर बड़ा आकार लेगा.

इस पार्क में पौधे रोपने से जहां एक तरफ पर्यावरण को बचाया जाएगा वहीं दूसरी तफर ये पार्क बुंदेलखंड में एक अनोखा पार्क होगा, जहां अपने पितरों को याद करने करने के लिए लायन्स क्लब द्वारा एक सराहनीय पहल की जा रही है.

टीकमगढ़। अभी तक आप लोग ने कई प्रकार के पार्क और गार्डन देखे होंगे, जिसमें बच्चों को आकर्षक करने के लिए झूले और साउंड सिस्टम और लाइटिंग लगी रहती है, लेकिन हम आपको आज अनोखा पार्क दिखाने जा रहे हैं. ये अनोखा पार्क मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में मौजूद है. अनोखा इसलिए क्योंकि पार्क के जरिए लोग अपने पूर्वजों को याद कर सकेंगे. इस पार्क में लोग अपने पितरों को याद रखने के लिए उनके नाम से पौधा लगाते हैं और उस पौधे को तैयार करके वहां बैठकर पूर्वजों को याद करते हैं.

टीकमगढ़ का अनोखा पार्क

शहर से 3 किलोमीटर की दूरी पर बानपुर रोड स्थित मुक्तिधाम के अंदर 6 एकड़ जमीन पर पितरों के लिए पार्क बनाया जा रहा है. यहां जो भी अपने पितरों के नाम से पौधे लगाना चाहता है तो यहां आकर पौधे लगा सकता है. पौधा तैयार कराने के लिए सिर्फ एक पौधे का 1 हजार रुपया देना होगा. इसके बाद इस पौधे की सुरक्षा और रख रखाव का पूरा काम लायन्स क्लब समिति द्वारा किया जाएगा.

इतना ही नहीं प्रत्येक पेड़ पर लगे ट्री गार्ड पर बुजुर्ग और पितरों के नाम की पट्टिका लगाई जाएगी, जिससे लोगों को पता चलेगा कि कौन पेड़ किस बुजुर्ग और किन पितरों के नाम से है और वह अपने-अपने पूर्वजों और पितरों के नाम से लगाए गए पेड़ों को नेम प्लेट के जरिए पहचान सकेगा.

अभी तक इस पार्क में 55 पितरों और बुजुर्गों के नाम से पौधों को रोपा गया है. इसके साथ ही लोगों को प्रेरित किया जा रहा है कि सभी लोग अपने-अपने पितरों की याद को तरो-ताजा रखने के लिए स्मृति पार्क में पेड़ लगाएं.

पितृपक्ष में इस पार्क में आने वाले दिनों में यहां उत्सव मनाएं जाएंगे और लोग पितृपक्ष में अपने-अपने पितरों को जल का तर्पण कर इस पार्क में आराधना करेंगे. इसके साथ ही ये पार्क आगे चलकर बड़ा आकार लेगा.

इस पार्क में पौधे रोपने से जहां एक तरफ पर्यावरण को बचाया जाएगा वहीं दूसरी तफर ये पार्क बुंदेलखंड में एक अनोखा पार्क होगा, जहां अपने पितरों को याद करने करने के लिए लायन्स क्लब द्वारा एक सराहनीय पहल की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.