ETV Bharat / state

जिले में विलुप्त होती कला के लिए खोला गया निशुल्क ट्रेनिंग सेंटर - Free Training Center

टीकमगढ़ जिले में विलुप्त होती पेंटिग और चित्रकला को जिंदा रखने के लिए भारतीय बुन्देलखण्ड कला मंच ने निशुल्क ट्रेंनिग सेंटर खोला है.

Free training center opened in Tikamgarh
टीकमगढ़ में खोला गया निशुल्क ट्रेंनिग सेंटर
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 8:12 PM IST

टीकमगढ़। जिले में आधुनिकता की दौड़ में बॉल पेंटिंग, चित्रकला और पेंटिंग विलुप्त होती जा रही है. जिसको जिंदा रखने के लिए और युवाओं को पेंटिंग और चित्रकला के प्रति आकर्षित करने के लिए भारतीय बुन्देलखण्ड कला मंच आगे आया है.जिसके चलते टीकमगढ़ शहर में सिद्ध बाबा की हवेली मन्दिर में कला और पेंटिग ट्रेंनिग सेंटर की शुरुआत की गई है.

टीकमगढ़ में खोला गया निशुल्क ट्रेंनिग सेंटर
विधायक राकेश गिरी ने विधिवत रूप से फीता काटकर इस ट्रेंनिग सेंटर की रविवार को ऑपनिग की है. ट्रेनिंग सेंटर में बच्चों को मूर्तिकला, चित्रकला और पेंटिग कला सिखाई जाएगी. बता दें कि ट्रेनिंग सेंटर को जिले के सभी पेंटर मिलकर चलयाएंगे और इसके साथ बुंदेली गीत-संगीत की भी ट्रेंनिग दी जाएगी. ट्रेनिंग सेंटर की ओपनिंग के दौरान जिले के सभी पेंटर और सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे.

टीकमगढ़। जिले में आधुनिकता की दौड़ में बॉल पेंटिंग, चित्रकला और पेंटिंग विलुप्त होती जा रही है. जिसको जिंदा रखने के लिए और युवाओं को पेंटिंग और चित्रकला के प्रति आकर्षित करने के लिए भारतीय बुन्देलखण्ड कला मंच आगे आया है.जिसके चलते टीकमगढ़ शहर में सिद्ध बाबा की हवेली मन्दिर में कला और पेंटिग ट्रेंनिग सेंटर की शुरुआत की गई है.

टीकमगढ़ में खोला गया निशुल्क ट्रेंनिग सेंटर
विधायक राकेश गिरी ने विधिवत रूप से फीता काटकर इस ट्रेंनिग सेंटर की रविवार को ऑपनिग की है. ट्रेनिंग सेंटर में बच्चों को मूर्तिकला, चित्रकला और पेंटिग कला सिखाई जाएगी. बता दें कि ट्रेनिंग सेंटर को जिले के सभी पेंटर मिलकर चलयाएंगे और इसके साथ बुंदेली गीत-संगीत की भी ट्रेंनिग दी जाएगी. ट्रेनिंग सेंटर की ओपनिंग के दौरान जिले के सभी पेंटर और सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे.
Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ जिले में विलुप्त होती पेंटिग ओर चित्रकला को जिंदा रखने के लिए भारतीय बुन्देलखण्ड कला मंच ने निशुल्क खोला ट्रेंनिग सेंटर


Body:वाइट् /01 राकेश गिरी विधायक टीकमगढ़

वाईट /02 उमेश जड़िया कला मंच पदाधिकारी टीकमगढ़

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले में आधुनिकता की दौड़ में बाल पेंटिंग ओर चित्रकला ओर पेंटिंग विलुप्त होती जा रही है !ओर उसको जिंदा रखने के लिए ओर युवाओ को पेंटिंग ओर चित्रकला के प्रति आकर्षित करने के लिए भारतीय बुन्देलखण्ड कला मंच आगे आया और उसने एक अनोखा प्रयास किया गया जिससे बर्षो पुरानी पेंटिग ओर चित्रकला को जिंदा रखने के लिए टीकमगढ़ शहर में सिद्ध बाबा की हवेली मन्दिर में इस कला और पेंटिग ट्रेंनिग सेंटर की सुरुआत की गई जिसे टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी ने विधिवत रूप से फीता काटकर इस ट्रेंनिग सेंटर की आज ऑपनिग की गई जिसमें बुन्देलखण्ड की चित्रकला ओर पेंटिग को जिंदा रखने के लिए अनोखा प्रयास किया गया इसमे बच्चो को मूर्तिकला, चित्रकला ओर पेंटिग कला सिखाई जावेगी कुसल पेंटरों के द्वारा आज के समय मे फ्लेक्स पोस्टर, बेनर जो प्रिंटिड होते है !उनका जमाना चल रहा और जो पेंटर लोग अपनी कला से आकर्षक कलाकृतियां, पेंटिंग के द्वारा बनाते थे और बेहतरीन चित्रकला करते थे वह लोगो से दूर होती जा रही है !जिसको बापिस लाने के लिए यह प्रयास कीट गया की लोग ओर आज की युवा पीढ़ी चित्रकला ओर पेंटिग को भी जाने और समझे जिसको लेकर यह ट्रेंनिग सेंटर चालू किया जा रहा है !बच्चो के लिए निषुल्क


Conclusion:टीकमगढ़ जिले यह निषुल्क कला और पेंटिंग ट्रेंनिग सेंटर खोलकर आज के युवाओं जिसमे लडकिया ओर लड़को को पेंटिंग ओर चित्रकला का उचित मंच दिया जा रहा है !जिससे बच्चे यह कला सीखकर आगे बढे ओर आज के इस आधुनिकता के युग मे भी अपनी पेंटिग ओर चित्रकला ओर मूर्तिकला को जिंदा रख सके और जिन बच्चो में पेंटिग ओर चित्रकला की हुनर होती है !और वह इस क्षेत्र में जाना चाहते है !मगर उनको सही मार्गदर्शन ओर सपोर्ट न मिलने के कारण बच्चे बीच मे ही इस कला से दूर हो जाते थे !जिसको लेकर यह निषुल्क कला और पेंटिंग ट्रेंनिग सेंटर खोलकर भारतीय बुन्देलखण्ड कला मंच के द्वारा बेहतरीन पहल की गई है !इसके द्वारा टीकमगढ़ ओर निवाडी जिलो में प्रतिभावान बच्चो को खोजकर इस मंच पर लाकर उनको इसके काबिल बनाया जावेगा अधिकांश देखा जाता था कि ग्रामीण इलाकों में काफी छिपी हुई प्रतिभाएं होती थी मगर उनको उचित मंच न मिलने के कारण वह आगे नही बढ़ पाती थी लेकिन अब सभी छिपी प्रतिभाओ को उचित मंच देकर आगे बढ़ाया जावेगा इस ट्रेंनिग सेंटर को जिले के सभी पेंटर मिलकर चलयाएँगे ओर इसके साथ साथ बुंदेली गीत संगीत को जिंदा रखने उनकी भी ट्रेंनिग दी जाबेगी जिसमे टीकमगढ़ विधायक ने सहयोग करने की बात कही इस दौरान जिले के सभी पेंटर ओर सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे!
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.