टीकमगढ़। एमपी के बुंदेलखंड का इलाका कहे जाने वाले टीकमगढ़ में बड़ा मामला सामने आया है. यहां इंसानियत को शर्मसार करता वीडियो वायरल है. वीडियो में इलाके में आव्यवस्था नजारा देखने को मिला. यहां शव को घर ले जाने के लिए घंटों तक वाहन का इंतजार करना पड़ा. जब वाहन नहीं आया, तो परिजन शव को कंधे पर ही लादकर पूरे अस्पताल परिसर में घूमते रहे. आखिर में ऑटो मंगाकर ही शव को रखकर ले जाया गया. इस पूरे मामले प्रशासन की पोल खुल गई. अच्छी व्यवस्था का दंभ भरने वाले प्रशासनिक अधिकारियों की भी पोल खुलकर सामने आ गई. ये नजारा शहर के स्वास्थ्य व्यवस्था की खामी उजागर करने के लिए काफी है.
आइए जानते हैं पूरा मामला: जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला टीकमगढ़ के जिला अस्पताल का है. इलाका कोतवाली थाना क्षेत्र में आता है. जहां मवई गांव के रहने वाले मुन्नी कुशवाह का इलाज के दौरान निधन हो गया था. इसके बाद सभी जरुरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. इसके बाद परिजनों ने शव को अपने घर ले जाने के लिए अस्पताल प्रशासन से शव वाहन की मांग की. लेकिन प्रशासन की तरफ से उन्हें सुविधा उपलब्ध नहीं करवा कर दी गई. परिजन शव को लेकर घंटो तक इंतजार करने को मजबूर होते रहे.
ये भी पढ़ें... |
भांजा शव को लेकर घूमता रहा: जानकारी अनुसार, जब घंटो तक शव वाहन का इंतजाम नहीं हो सका, तो शव को मृतक का भानजा रमेश कुशवाहा अुपने मामा के शव को कंधे पर लादकर घंटो अस्पताल के चक्कर लगाता रहा. शव को तलाशने के लिए इधर-उधर घूमता रहा. लेकिन आखिर में हारकर वो अपने मामा का शव एक ऑटो में रखकर पैतृक गांव ले जाने को मजबूर हो गया. वो ऑटो के जरिए ही शव को गांव तक ले गया.