टीकमगढ़। मध्य प्रदेश में बीजेपी के बाद सत्ता में आई कांग्रेस ने भी विकास के कई वादे किए. तमाम मंत्रियों और विधायकों के वादों के बाद भी हालात जस के तस हैं. टीकमगढ़ के विधि कॉलेज के हालात इस कदर खराब है कि यहां लड़कियों को टाट बांधकर टॉयलेट जाना पड़ता है. कॉलेज में टॉयलेट की कोई व्यवस्था ही नहीं है.
टीकमगढ़ जिले में स्वच्छता अभियान की खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही है. हद तो तब हो गई जब लड़कियों ने टॉयलेट नहीं होने की शिकायत 181 पर की तो प्रबंधन ने संज्ञान लेते हुए कॉलेज कैम्पस के पास 4 लकड़ियां लगवाकर टाट-फट्टियों का टॉयलेट बनवा दिया. लेकिन अब वो भी नहीं बचा है. जिसकी वजह से छात्राओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
एक ओर स्वच्छता को लेकर लाखों करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाया जा रहा है. वहीं कॉलेज में टॉयलेट तक नहीं है. कॉलेज में 200 स्टूडेंट हैं, जिनमें 50 लड़कियां और 150 लड़के है. लड़कियों के साथ लड़कों के लिए भी टॉयलेट की कोई व्यवस्था नहीं है. कॉलेज में टॉयलेट के बाद बच्चों को पानी की भी समुचित व्यवस्था नहीं है. जिससे बच्चों को हैण्डपम्प का जंग लगा पानी पीना पड़ता है. बच्चों की मांग है कि उनको आरओ के पानी की व्यवस्था की जाए. जिससे बच्चे गंदा पानी पीकर बीमार न हो.