टीकमगढ़। गृह जिले टीकमगढ़ के दौरे पर पहुंचीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने उन लोगों पर जमकर नाराजगी जताई है, जो सड़कों पर अपनी गायों को छोड़ देते हैं. उन्होंने कहा है कि जो लोग ऐसा करते हैं, वह असली हिंदू नहीं है,बल्कि नकली हिंदू हैं. शराब बंदी अभियान को लेकर उन्होंने कहा कि "मैंने पार्टी अध्यक्ष को चिट्ठी लिखी थी. उसके बाद मध्य प्रदेश में हर जिले में नशा मुक्ति अभियान शुरू हो गया है." उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया पर चर्चा करते हुए कहा कि "विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 20 सीटें भी हासिल नहीं होंगी, क्योंकि उनके पास जो हीरा था, वह अब हमारे पास है."
गायों को सड़क पर छोड़ने वाले नकली हिंदू : गोपाष्टमी त्योहार पर अपने गृह ग्राम टीकमगढ़ के ढूड़ा जा रहीं उमा भारती ने गायों को सड़कों पर छोड़े जाने के सवाल पर कहा कि "यह घोर पाप है, जो लोग गायों के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं, वह असली हिंदू नहीं, नकली हिंदू हैं. वह गलती से हिंदुओं के घर पैदा हो गए हैं." उन्होंने कहा कि हिंदुओं को सड़क पर पॉलिथीन वगैरह नहीं फेंकना चाहिए, क्योंकि उससे गायों की मौत होती है. उन्होंने कहा कि लोगों को गायों की सेवा करना चाहिए, उन्हें भोजन कराना चाहिए. अगर गाय उन पर बोझ बन गई है, तो बाबा रामदेव ने बताया है कि कैसे गायों से लाभ कमाएं.
कांग्रेस का हीरा अब हमारे पास: उमा भारती ने आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा करते हुए कहा कि "आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस की 20 सीटें भी नहीं आएंगी, क्योंकि कांग्रेस का जो हीरा था, वह अब हमारी पार्टी में आ गया है. 2018 में कांग्रेस ज्योतिरादित्य सिंधिया के कारण ही चुनाव जीत गई थी, लेकिन अब ज्योतिरादित्य सिंधिया हमारे साथ हैं और कांग्रेस को 20 सीट भी नहीं मिलेंगी."
शराब के राजस्व से सरकार चलाना, वैसा ही है जैसे मां अपने बच्चे का खून पीकर घर चला रही हो: Uma Bharti
शराबबंदी अभियान पर क्या बोलीं उमा भारती : शराबबंदी अभियान पर चर्चा करते हुए उमा भारती ने कहा कि "मैंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को चिट्ठी लिखी थी. हालांकि, आबकारी राज्य का विषय है और उसमें केंद्र नीति नहीं बना सकता है, लेकिन राजनीतिक दल राष्ट्रीय स्तर पर नीति बना सकता है, तो हमारी पार्टी ने नीति बनाई है कि जहां हमारी सरकार होगी, वहां सरकार नशा मुक्ति अभियान चलाएगी और जहां सरकारी नहीं होगी, वहां पार्टी नशा मुक्ति अभियान चलाएगी. सब जगह नशा मुक्ति अभियान शुरू हो गया है." उन्होंने कहा कि दूसरी दुकानों पर मिल रही नशे की वस्तुओं को लेकर सरकार ने अभियान शुरू किया है, जो लगातार चलता रहेगा. उन्होंने कांग्रेस को सलाह दी है कि उन्हें भी इस तरह की नीति बनानी चाहिए. (MP Assembly election 2023) (Uma said Jyotiraditya Scindia Dimond)