टीकमगढ़। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने और लोगों को इस खतरनाक संक्रमण से बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस विशेष अभियान चला रही है. पुलिस ने इस अभियान का नाम मास्क अभियान रखा है, इस दौरान ट्रैफिक पुलिस शहर के तमाम चौराहों पर चैकिंग अभियान चला रही है. वहीं टू व्हीलर की खास तौर पर चेकिंग कर रही है, जो लोग बिना मास्क पहने निकल रहे हैं, उन्हें पकड़कर 250 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से जुर्माना वसूल रही है.
साथ ही ट्रैफिक पुलिस लोगों को समझाइश भी दे रही है कि कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनना जरुरी है. मास्क पहनने से खुद के साथ-साथ दूसरों को भी इस खतरनाक संक्रमण से बचा सकते हैं, मास्क पुलिस के डर से नहीं, बल्कि अपनी सुरक्षा को देखते हुए पहनें. पुलिस लगातार 7 दिनों से लोगों को जागरूक करने के लिए मास्क अभियान चला रही है.
शहर के गांधी चौक, अस्पताल चौक, लुकमान चौक, पापोरा चौक, सिंधी धर्मशाला चौक, कलेक्ट्रेट के सामने, कुंडेश्वर रोड पर ट्रैफिक पुलिस मास्क अभियान चला रही है और लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरुक कर रही है. इस अभियान में 10 पुलिसकर्मी सड़कों पर तैनात होकर रोजाना मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. कुछ लोग चेकिंग को देखते हुए भाग निकलते हैं. ट्रैफिक पुलिस ने अब तक 132 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है.
इस दौरान ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी चलानी कार्रवाई की गई. एक बाइक पर 3 सवारी के खिलाफ 500 रुपए का जुर्माना भी लिया गया. गाड़ी का बीमा, ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने पर भी चालानी कार्रवाई की जा रही है.