टीकमगढ़। जिले में आस्था का केंद्र शिवधाम कुंडेश्वर में भगवान भोले नाथ का चमत्कारिक शिवलिंग विराजमान है. सैकड़ों साल पहले जमीन से प्रकट हुआ ये शिवलिंग, जो प्रतिवर्ष चावल के आकार का मोटा होता है और बढ़ता भी है. जहां हर जगह से लोग इसके दर्शन करने आते हैं, वहीं इस धार्मिक स्थान को विश्व पटल पर लाने के लिए जिला कलेक्टर ने विशेष पहल की है और क्षेत्र के विकास को लेकर कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ के निर्देशन पर एक समिति का गठन किया गया, जिसमें तहसीलदार, एस डी एम, ओर सभी विभागों के अधिकारियों को शामिल किया गया.
ये समिति 10 दिनों के अंदर जाकर इस क्षेत्र का भ्रमण कर यहां पर विकास की संभावनाओं को खोजेगी और यहां के लोगों से संपर्क कर सुझाव लेगी और विकास को लेकर धार्मिक और पर्यटन के हिसाब से विकास का प्लान बनाकर कलेक्टर को दी जाएगी. जिसके बाद कलेक्टर द्वारा योजना बना कर राज्य सरकार को सौंपी जाएगी.
जहां इस धाम का कायाकल्प होने जा रहा है वहीं लोगों ने अपनी राय देना भी शुरु कर दिया है. लोगों का कहना है कि जंगल के पास बरीघाट के पास दो नदियों का संगम है, जिसमें जामुनी नदी और जमदार नदी मिलती है, वहां पर संगम घाट बनाया जाए क्योंकि हिंदू समाज में घाटों का काफी महत्व है, साथ ही इससे सुंदरता बढ़ेगी.