टीकमगढ़| गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक यात्री बस से 4 क्विंटल मावा जब्त किया है. बता दें कि होली के मद्देनजर बाजारों में नकली मावा बेचने के लिए ले जाया जा रहा था. इसी नकली खोवे से बाजार में मिठाईयां बनाकर बेची जाएंगी. जिनके सेवन से लोगों को काफी स्वास्थ्य की हानि होती है.
पुलिस ने नए बस स्टैंड पर झांसी उत्तरप्रदेश के परिवहन डिपो की गाड़ी से 4 क्विंटल खोवा पकड़ा है. साथ ही मुरैना का व्यापारी सुभाष कटारे भी गिरफ्तार हुआ है. पुलिस के मुताबिक मावे की कीमत लगभग 50,000 रुपए बताई जा रही है.
जब पुलिस ने आरोपी से मावा के बारे में पूछा, तो उसने कहा कि हम असली-नकली के बारे में कुछ नहीं बता सकते. हम लोग तो इसे दूध पाउडर और अन्य सामग्री मिलाकर बनाते हैं. पुलिस तो इस मावे को नकली बता रही है. खाद्य विभाग ने मावे का सैम्पल भोपाल लैब में भेजा है. वहां से इसकी प्रमाणिकता पता चलेगी कि यह असली है या फिर नकली.