ETV Bharat / state

टीकमगढ़: सवारी बस से 4 क्विंटल नकली मावा जब्त, होली में खपाने की थी तैयारी - टीकमगढ़ पुलिस

गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक यात्री बस से 4 क्विंटल मावा जब्त किया है. बता दें कि होली के मद्देनजर बाजारों में नकली मावा बेचने के लिए ले जाया जा रहा था. इसी नकली खोवे से बाजार में मिठाईयां बनाकर बेची जाएंगी. जिनके सेवन से लोगों को काफी स्वास्थ्य की हानि होती है.

ikamgarh police Confiscated 4 quintal khoya
author img

By

Published : Mar 14, 2019, 10:30 PM IST

टीकमगढ़| गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक यात्री बस से 4 क्विंटल मावा जब्त किया है. बता दें कि होली के मद्देनजर बाजारों में नकली मावा बेचने के लिए ले जाया जा रहा था. इसी नकली खोवे से बाजार में मिठाईयां बनाकर बेची जाएंगी. जिनके सेवन से लोगों को काफी स्वास्थ्य की हानि होती है.

ikamgarh police Confiscated 4 quintal khoya

पुलिस ने नए बस स्टैंड पर झांसी उत्तरप्रदेश के परिवहन डिपो की गाड़ी से 4 क्विंटल खोवा पकड़ा है. साथ ही मुरैना का व्यापारी सुभाष कटारे भी गिरफ्तार हुआ है. पुलिस के मुताबिक मावे की कीमत लगभग 50,000 रुपए बताई जा रही है.

जब पुलिस ने आरोपी से मावा के बारे में पूछा, तो उसने कहा कि हम असली-नकली के बारे में कुछ नहीं बता सकते. हम लोग तो इसे दूध पाउडर और अन्य सामग्री मिलाकर बनाते हैं. पुलिस तो इस मावे को नकली बता रही है. खाद्य विभाग ने मावे का सैम्पल भोपाल लैब में भेजा है. वहां से इसकी प्रमाणिकता पता चलेगी कि यह असली है या फिर नकली.

टीकमगढ़| गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक यात्री बस से 4 क्विंटल मावा जब्त किया है. बता दें कि होली के मद्देनजर बाजारों में नकली मावा बेचने के लिए ले जाया जा रहा था. इसी नकली खोवे से बाजार में मिठाईयां बनाकर बेची जाएंगी. जिनके सेवन से लोगों को काफी स्वास्थ्य की हानि होती है.

ikamgarh police Confiscated 4 quintal khoya

पुलिस ने नए बस स्टैंड पर झांसी उत्तरप्रदेश के परिवहन डिपो की गाड़ी से 4 क्विंटल खोवा पकड़ा है. साथ ही मुरैना का व्यापारी सुभाष कटारे भी गिरफ्तार हुआ है. पुलिस के मुताबिक मावे की कीमत लगभग 50,000 रुपए बताई जा रही है.

जब पुलिस ने आरोपी से मावा के बारे में पूछा, तो उसने कहा कि हम असली-नकली के बारे में कुछ नहीं बता सकते. हम लोग तो इसे दूध पाउडर और अन्य सामग्री मिलाकर बनाते हैं. पुलिस तो इस मावे को नकली बता रही है. खाद्य विभाग ने मावे का सैम्पल भोपाल लैब में भेजा है. वहां से इसकी प्रमाणिकता पता चलेगी कि यह असली है या फिर नकली.

Intro:पुलिस ने पकड़ा एक बस से 4 कुंतल मावा


Body:एंकर इन्ट्रो / टीकमगढ़ पुलिस ने एक यात्री बस से मुखविर की सूचना पर पकड़ा 4 कुंतल मावा आरोपी सहित माल किया जप्त नकली मावा की जताई जा रही सम्भावना

वाइट /1 राकेश त्रिपाठी खाद्यय निरीक्षक टीकमगढ़

वाईट /2 सुभाष कटारे खोवा बेचने बाला मुरैना

वाइस ओबर / टीकमगढ़ होली त्योहार के आते ही बाजारों में नकली खोवा मावा गलाकर लोगो की सेहत से खिलवाड़ किया जाता है और उसी नकली खोवा से बाजार में मिठाईया बनाकर बेची जाती है जिसके सेवन से लोगो को काफी स्वास्थ्य की हानि होती है और तमाम प्रकार की बीमारियां होती है इसी के चलते आज कोतवाली पुलिस ने मुखविर की सूचना पर आज नये बस स्टैंड पर झांसी उत्तरप्रदेश के परिवहन डिपो की गाड़ी से 4 कुंतल खोवा माबा पकड़ा है और साथ मे खोबा को लेकर आया मुरैना का व्यापारी सुभाष कटारे को पुलिस ने किया गिरफ्तार इस खोबा कि कीमत लगभग 50, 000 रुपया बताई जा रही है पुलिस ने खोबा की 6 बंडल जप्त कर आरोपी सुभाष कटारे को कोतवाली में हिरासत में लेकर जांच पड़ताल जारी है



Conclusion:टीकमगढ़ मुरैना में सबसे ज्यादा नकली खोबा ओर मावा बनाने का कार्य होता है और यह खोबा माफिया त्योहार आते ही पूरे प्रदेश में यहां से सस्ता खोबा सप्लाई करते है और इसी नकली खोबा से बाजारों में मिठाईया बनाकर बेची जाती है जिन्हें हम लोग खाकर ओर हमारे बच्चे बीमार होते है कभी कभी तो यह नकली जहरीला खोबा लोगो की जान का भी दुश्मन बन जाता है जो धीमा जहर होता है ओर यह लोगो के जीवन के साथ खिलवाड़ करते है वही जब आरोपी से पूंछा गया इसकी सुद्धता के बारे में तो वह बोला कि हम असली नकली के बारेमे कुछ नही बता सकते हमलोग तो इसे दूध पाउडर और अन्य सामग्री मिलाकर बनाते है पुलिस तो इस खोबा ओर मावे को नकली बता रही लेकिन खाद्यय बिभाग इसको बचाने के चक्कर मे देखा जा रहा और कह रहा है कि इसका सेपिल भोपाल लेव में भेजा जा रहा है वहा से इसकी प्रमाणिकता पता चलेगी की यह असली है या फिर नकली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.