टीकमगढ़। जिले के प्रसिद्ध मन्दिर शिवधाम कुंडेश्वर में विकास को लेकर टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी शुरू से ही प्रयासरत रहे हैं. टीकमगढ़ विधानसभा से विधायक बनने के बाद सबसे पहले उन्होंने शिवपुरी गांव के शिव मन्दिर और शिवपुरी गांव के विकास को लेकर एक प्लान बनाया, जिसके लिए मध्यप्रदेश शासन और विधायक निधि मिलाकर तीन करोड़ की राशि स्वीकृत कराया, और यहां के विकास का खाका तैयार किया गया. इस पर मंदिर के विकास को शुरू करवाने को लेकर आज टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी ने यहां विकास कार्यो का भूमिपूजन किया.
बुन्देलखण्ड की आस्था कहे जाने वाले कुंडेश्वर शिवमन्दिर में इस विकास कार्य के अंतर्गत मन्दिर ग्राउंड परिसर में सीसी निर्माण कार्य, कुंडेश्वर बस्ती में नवोदय स्कूल से जमदार नदी तक दोनों ओर सीसी निर्माण और मन्दिर ग्राउंड परिसर में आकर्षक गार्डन निर्माण, सड़कों के दोनों ओर लोगों को बैठने के कुर्सियां बनाई जाने जैसे काम किए जाने हैं. साथ ही मन्दिर ग्राउंड में आकर्षक लाइटिंग मन्दिर के पास नदी और कुंड पर घाटों का नया निर्माण करवाया जाएगा. साथ ही महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम बनाए जाएंगे.
टीकमगढ़ जिले के शिवधाम कुंडेश्वर अभी जो प्रमुख विकास की जरूरत थी उसे पूरा किया जाएगा, जिससे बाहर से आने वाले लोगों के लिए यह धाम आकर्षण का केंद्र बन सके, क्योंकि यहां समूचे बुन्देलखण्ड के साथ-साथ कई राज्यों से भक्तगण भोलेनाथ के दर्शन के लिए आते हैं, और ऐसे में भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए विकास कार्य जल्द शुरू करने की योजना बनाई गई है. जिसमें एक सुलभ कॉप्लेक्स, नदी से टेकरी मन्दिर के लिए जाने को नवीन सड़क और पुल निर्माण किया जाएगा.