टीकमगढ़। जाको राखे साइयां मार सके न कोय यह कहावत टीकमगढ़ की ठगन गली में सही साबित हुई. जहां पर छत पर खेल रहा तीन साल का बालक खेलते-खेलते दूसरी मंजिल से नीचे गिर गया लेकिन वह जमीन में गिरने से बच गया और वहां से गुजर रहे एक रिक्शे में जा गिरा, जिससे उसकी जान बच गई. वहीं यह पूरी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
यह घटना टीकमंगढ़ कोतवाली के बगल में ठगन की गली का है, जिसमें बीज भंडार की दुकान होने के चलते काफी व्यस्त गली है. जिसमें 24 घंटे लागो का आना जाना लगा रहता है. इसी गली में रहने वाले आशीष जेन का तीन साल का बच्चा रोज की तरह अपनी दूसरी मंजिल की छत पर बड़े बच्चो के साथ खेल रहा था. तभी वह अचानक दौड़कर छत की पट्टी से नीचे आ गया. जिसके बाद भीड़-भाड़ होने के कारण एक रिक्शा सड़क पर पैदल गुजर रहा था, सौभाग्य से बच्चा उसमें आ गिरा. जिससे उसकी जान बच गई.
हांलाकि बच्चे के गिरने से रिक्शा भी टूट गया, जिसकी मरम्मत बच्चे के पिता ने करवाई. रिक्शा वाला बच्चे के लिए फरिश्ता बनकर आया और उसकी जान बचा ली, जिससे परिवार वालों ने सुकून का महौल है.