ETV Bharat / state

दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी की हत्या का तीसरा आरोपी टीकमगढ़ से गिरफ्तार, 33 लाख के गहने बरामद - हत्या का तीसरा आरोपी टीकमगढ़ से गिरफ्तार

दिल्ली में पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी ही हत्या के तीसरे आरोपी को पुलिस ने टीकमगढ़ से गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी को पहले ही पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था. छह-सात जुलाई की रात्रि

third accused arrested from Tikamgarh
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jul 13, 2021, 10:01 AM IST

Updated : Jul 13, 2021, 10:48 AM IST

टीकमगढ़। दिवंगत पूर्व केन्द्रीय मंत्री पीआर कुमार मंगलम की पत्नी किट्टी कुमार मंगलम की हत्या करने वाले एक आरोपी को जतारा पुलिस ने 33 लाख के जेवरात के साथ गिरफ्तार किया है. जतारा एसडीओपी योगेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि फरियादिया लेडी सर्वेंट मिथला देवी जोकि पूर्व कैबिनेट मंत्री पीआर कुमार मंगलम की पत्नी किट्टी कुमार मंगलम के साथ रहती थी. लूट-हत्या की घटना के बाद एक आरोपी अपनी ससुराल में आकर छिपा था, जिसे गिरफ्तार किया गया है. पी रंगराजन कुमारमंगलम 1998 से 2001 के बीच अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री थे.

इसी साल छह-सात जुलाई की रात्रि करीब साढ़े आठ बजे जब किट्टी कुमार मंगलम ने लेडी सर्वेंट से राजू धोबी से कपड़े लेने को कहा. तभी राजू धोबी के साथ अन्य 2 लड़के भी कमरे में दाखिल हो गए और तीनों ने मिलकर लेडी सर्वेंट के साथ मारपीट कर बंधक बना दिया, इसके बाद किट्टी कुमार मंगलम उम्र 70 साल वसंत बिहार कॉलोनी दिल्ली की हत्या कर दी. फिर आरोपी सोने-चांदी के आभूषण व नकदी लेकर फरार हो गये, आरोपियों के जाने के बाद मेड ने किसी तरह खुद को छुड़ाया और पुलिस को सूचना दी.

लेडी सर्वेंट की शिकायत पर थाना बसंत बिहार जिला साउथ वेस्ट दिल्ली में मामला दर्ज किया गया. विवेचना के दौरान राजू व राकेश निवासी दिल्ली को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिसके बाद तीसरे आरोपी सूरज कुमार पुत्र राजेश कुमार उम्र 36 साल निवासी के ब्लॉक ताराचंद कालोनी महिपालपुर को टीकमगढ़ के जतारा के बल्देवपुरा गांव से गिरफ्तार किया है, वारदात के बाद आरोपी यहां अपनी ससुराल में छिपा था.

दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री पी रंगराजन कुमारमंगलम की पत्नी की हत्या, हिरासत में धोबी

बल्देवगढ़ में आरोपी के छिपे होने की बात जब जतारा पुलिस को मिली, तब पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को दबोच लिया. आरोपी सूरज के पास से पुलिस ने दिल्ली से लूटा हुआ सोने-चांदी के गहने जिसकी कीमत करीब 33 लाख रुपए है, मोबाइल व अन्य सामान भी बरामद किया है. साथ ही 9020 रुपए नकद भी बरामद किया है.

अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली पुलिस की चार टीमें सूरज को पकड़ने के लिए राजस्थान और अन्य पड़ोसी राज्यों में छापेमारी कर रही थी. पुलिस ने कहा कि तकनीकी निगरानी का उपयोग करते हुए आरोपी को मध्यप्रदेश में टीकमगढ़ से पकड़ा गया, जहां वह अपने एक रिश्तेदार के यहां अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रह रहा था.

टीकमगढ़। दिवंगत पूर्व केन्द्रीय मंत्री पीआर कुमार मंगलम की पत्नी किट्टी कुमार मंगलम की हत्या करने वाले एक आरोपी को जतारा पुलिस ने 33 लाख के जेवरात के साथ गिरफ्तार किया है. जतारा एसडीओपी योगेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि फरियादिया लेडी सर्वेंट मिथला देवी जोकि पूर्व कैबिनेट मंत्री पीआर कुमार मंगलम की पत्नी किट्टी कुमार मंगलम के साथ रहती थी. लूट-हत्या की घटना के बाद एक आरोपी अपनी ससुराल में आकर छिपा था, जिसे गिरफ्तार किया गया है. पी रंगराजन कुमारमंगलम 1998 से 2001 के बीच अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री थे.

इसी साल छह-सात जुलाई की रात्रि करीब साढ़े आठ बजे जब किट्टी कुमार मंगलम ने लेडी सर्वेंट से राजू धोबी से कपड़े लेने को कहा. तभी राजू धोबी के साथ अन्य 2 लड़के भी कमरे में दाखिल हो गए और तीनों ने मिलकर लेडी सर्वेंट के साथ मारपीट कर बंधक बना दिया, इसके बाद किट्टी कुमार मंगलम उम्र 70 साल वसंत बिहार कॉलोनी दिल्ली की हत्या कर दी. फिर आरोपी सोने-चांदी के आभूषण व नकदी लेकर फरार हो गये, आरोपियों के जाने के बाद मेड ने किसी तरह खुद को छुड़ाया और पुलिस को सूचना दी.

लेडी सर्वेंट की शिकायत पर थाना बसंत बिहार जिला साउथ वेस्ट दिल्ली में मामला दर्ज किया गया. विवेचना के दौरान राजू व राकेश निवासी दिल्ली को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिसके बाद तीसरे आरोपी सूरज कुमार पुत्र राजेश कुमार उम्र 36 साल निवासी के ब्लॉक ताराचंद कालोनी महिपालपुर को टीकमगढ़ के जतारा के बल्देवपुरा गांव से गिरफ्तार किया है, वारदात के बाद आरोपी यहां अपनी ससुराल में छिपा था.

दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री पी रंगराजन कुमारमंगलम की पत्नी की हत्या, हिरासत में धोबी

बल्देवगढ़ में आरोपी के छिपे होने की बात जब जतारा पुलिस को मिली, तब पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को दबोच लिया. आरोपी सूरज के पास से पुलिस ने दिल्ली से लूटा हुआ सोने-चांदी के गहने जिसकी कीमत करीब 33 लाख रुपए है, मोबाइल व अन्य सामान भी बरामद किया है. साथ ही 9020 रुपए नकद भी बरामद किया है.

अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली पुलिस की चार टीमें सूरज को पकड़ने के लिए राजस्थान और अन्य पड़ोसी राज्यों में छापेमारी कर रही थी. पुलिस ने कहा कि तकनीकी निगरानी का उपयोग करते हुए आरोपी को मध्यप्रदेश में टीकमगढ़ से पकड़ा गया, जहां वह अपने एक रिश्तेदार के यहां अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रह रहा था.

Last Updated : Jul 13, 2021, 10:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.