टीकमगढ़। टीकमगढ़ जिले में प्रशासन के द्वारा 1 अगस्त से 15 अगस्त तक एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान चलाया जा रहा है. निवाड़ी जिले में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत समाजसेवियों ने नगर पालिका परिषद में जाकर मास्क दान किए और अन्य लोगों से भी इस अभियान में आगे आकर लोगों की मदद करने की अपील की है.
इस दौरान डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी, लोक सेवा केंद्र प्रबंधक नितेश जैन, सीएमओ आरएस अवस्थी समेत जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारी और नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद रहें. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, मध्यप्रदेश अब तक संक्रमितों की संख्या 37,238 हो गई है.मौत का आंकड़ा बढ़कर 962 हो गया है. अब तक प्रदेश में 27,621 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 8,715 मरीज एक्टिव हैं.