ETV Bharat / state

100% वैक्सीनेशन करने वाले पहली ग्राम पंचायत बनी शिवपुरी

मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान का शानदार आगाज हुआ है. टीकमगढ़ के विकासखंड की ग्राम पंचायत शिवपुरी (Gram Panchayat Shivpuri) में शत-प्रतिशत कोरोना टीकाकरण कराने वाली टीकमगढ़ जिले की पहली ग्राम पंचायत बन गई है. यहां मतदाता सूची में दर्ज 2662 व्यक्तियों में से 2419 व्यक्तियों को विशेष अभियान चलाकर कोरोना का टीका लगाया गया.

100% Vaccination
100% वैक्सीनेशन
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 8:12 PM IST

टीकमगढ़। विकासखंड की ग्राम पंचायत शिवपुरी (Gram Panchayat Shivpuri) में शत-प्रतिशत कोरोना टीकाकरण कराने वाली टीकमगढ़ जिले की पहली ग्राम पंचायत बन गई है. यहां मतदाता सूची में दर्ज 2662 व्यक्तियों में से 2419 व्यक्तियों को विशेष अभियान चलाकर कोरोना का टीका लगाया गया. बाकी 170 व्यक्तियों में कोरोना से तत्काल ठीक हुए लोग, गर्भवती महिलायें और बाहर निवासरत वैक्सीनेटेड व्यक्ति हैं.

विधायक- कलेक्टर ने जताई खुशी

टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरि गोस्वामी (Tikamgarh MLA Rakesh Giri Goswami)और कलेक्टर सुभाष कुमार ने ग्राम पंचातय शिवपुरी में पहुंचकर शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने वाली जिले की पहली ग्राम पंचायत बनने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए ग्रामवासियों और वैक्सीनेशन के कार्य में लगी पूरी टीम को बधाई दी. कार्यक्रम शिवपुरी ग्राम पंचायत में शत-प्रतिशत टीकाकरण करने में सहयोगी डॉक्टर, एनएमए, आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों तथा टीकाकृत व्यक्तियों को सम्मानित किया गया.

Shivpuri became first gram panchayat
ग्राम पंचायत बनी शिवपुरी

Vaccination महाभियान में लोगों में दिखाया उत्साह, शाम को पार कर सकता है एक लाख का आंकड़ा

15 अगस्त को लोग होंगे पुरस्कृत

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए टीकमगढ़ विधायक ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि टीकमगढ़ विधानसभा की अधिक से अधिक ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन किया जाए. इसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसके साथ ही हमारे टीकमगढ़ की प्रथम ग्राम पंचायत शिवपुरी में टीकाकरण में सहयोग करने वाले सभी लोगों को आगामी 15 अगस्त पर पुरस्कृत किया जाएगा.

शिवपुरी ग्राम पंचायत में शत-प्रतिशत टीकाकरण

इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि शिवपुरी ग्राम पंचायत ने शत-प्रतिशत टीकाकरण कर कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता का जो संदेश दिया है, वह पूरे जिले में फैलेगा और इससे प्रेरित होकर सभी ग्राम पंचायतें आगे आयेंगी. उन्होंने कहा कि 21 जून 2021 से महा टीकाकरण अभियान जिले में चलाया जायेगा. उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील है कि वे कोविड का टीका लगवाकर टीकाकरण अभियान को सफल बनायें तथा स्वयं को एवं अपने परिवार को सुरक्षित करें.

ग्रामीणों का रहा सराहनीय सहयोग

ग्राम पंचायत शिवपुरी (Gram Panchayat Shivpuri) में टीकाकरण को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा गया. जिला प्रशासन द्वारा जन-सहभागिता से सभी पात्र ग्रामीणों को कोरोना का टीका लगाने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई थी, जिसे राजस्व, स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सहित ग्राम आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों की सक्रिय सहभागिता से दिया जा सका. यहां मतदाता सूची के आधार पर वैक्सीन लगाने के लिए सभी पात्र व्यक्तियों को चिन्हित किया गया.

टीकमगढ़। विकासखंड की ग्राम पंचायत शिवपुरी (Gram Panchayat Shivpuri) में शत-प्रतिशत कोरोना टीकाकरण कराने वाली टीकमगढ़ जिले की पहली ग्राम पंचायत बन गई है. यहां मतदाता सूची में दर्ज 2662 व्यक्तियों में से 2419 व्यक्तियों को विशेष अभियान चलाकर कोरोना का टीका लगाया गया. बाकी 170 व्यक्तियों में कोरोना से तत्काल ठीक हुए लोग, गर्भवती महिलायें और बाहर निवासरत वैक्सीनेटेड व्यक्ति हैं.

विधायक- कलेक्टर ने जताई खुशी

टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरि गोस्वामी (Tikamgarh MLA Rakesh Giri Goswami)और कलेक्टर सुभाष कुमार ने ग्राम पंचातय शिवपुरी में पहुंचकर शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने वाली जिले की पहली ग्राम पंचायत बनने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए ग्रामवासियों और वैक्सीनेशन के कार्य में लगी पूरी टीम को बधाई दी. कार्यक्रम शिवपुरी ग्राम पंचायत में शत-प्रतिशत टीकाकरण करने में सहयोगी डॉक्टर, एनएमए, आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों तथा टीकाकृत व्यक्तियों को सम्मानित किया गया.

Shivpuri became first gram panchayat
ग्राम पंचायत बनी शिवपुरी

Vaccination महाभियान में लोगों में दिखाया उत्साह, शाम को पार कर सकता है एक लाख का आंकड़ा

15 अगस्त को लोग होंगे पुरस्कृत

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए टीकमगढ़ विधायक ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि टीकमगढ़ विधानसभा की अधिक से अधिक ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन किया जाए. इसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसके साथ ही हमारे टीकमगढ़ की प्रथम ग्राम पंचायत शिवपुरी में टीकाकरण में सहयोग करने वाले सभी लोगों को आगामी 15 अगस्त पर पुरस्कृत किया जाएगा.

शिवपुरी ग्राम पंचायत में शत-प्रतिशत टीकाकरण

इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि शिवपुरी ग्राम पंचायत ने शत-प्रतिशत टीकाकरण कर कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता का जो संदेश दिया है, वह पूरे जिले में फैलेगा और इससे प्रेरित होकर सभी ग्राम पंचायतें आगे आयेंगी. उन्होंने कहा कि 21 जून 2021 से महा टीकाकरण अभियान जिले में चलाया जायेगा. उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील है कि वे कोविड का टीका लगवाकर टीकाकरण अभियान को सफल बनायें तथा स्वयं को एवं अपने परिवार को सुरक्षित करें.

ग्रामीणों का रहा सराहनीय सहयोग

ग्राम पंचायत शिवपुरी (Gram Panchayat Shivpuri) में टीकाकरण को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा गया. जिला प्रशासन द्वारा जन-सहभागिता से सभी पात्र ग्रामीणों को कोरोना का टीका लगाने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई थी, जिसे राजस्व, स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सहित ग्राम आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों की सक्रिय सहभागिता से दिया जा सका. यहां मतदाता सूची के आधार पर वैक्सीन लगाने के लिए सभी पात्र व्यक्तियों को चिन्हित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.