ETV Bharat / state

टीकमगढ़: बाबरी विध्वंस की बरसी के चलते सुरक्षा रही पुख्ता - सख्त पहरा

विवादित बाबरी मस्जिद के ढांचे को आज ही के दिन 1992 में गिराया गया था, जिसे लेकर पूरे देश और टीकमगढ़ में पुलिस का सख्त पहरा रहा, ताकि कोई भी अशांति न फैला सके.

टीकमगढ़,  बाबरी विध्वंशी बरसी,  सुरक्षा बड़ाई  ,विवादित बाबरी मस्जिद,  Disputed Babri Masjid , Babri demolition anniversary,  6दिसंबर 1992,  मस्जिद का ढांचा , Mosque structure,  टीकमगढ़ पुलिस , सख्त पहरा,  Vigilant guard
बाबरी विध्वंस की बरसी पर सुरक्षा चाकचौबंद
author img

By

Published : Dec 6, 2019, 8:57 PM IST

टीकमगढ़। आज ही के दिन यानी 6 दिसंबर 1992 को आयोध्या में विवादित बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराया गया था. जिसके चलते पूरे देश में अलर्ट घोषित किया गया था, वहीं टीकमगढ़ में भी पुलिस का कड़ा पहरा रहा और पेट्रोलिंग करती रही.

बाबरी विध्वंस की बरसी पर सुरक्षा चाकचौबंद

टीकमगढ़ शहर की हर छोटी बड़ी मस्जिदों में पुलिस का सख्त पहरा रहा, जिसमें बड़ी मस्जिद और शहर की तमाम मस्जिदों में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया था. शहर के मुख्य चौराहे जैसे मिश्रा तिराहा, बड़ी मस्जिद, गांधी चौक, लुकमान चौक, छोटी मस्जिद, बस स्टेंड, कोतवाली के सामने पुलिस का सख्त पहरा रहा, ताकि कोई भी किसी भी तरह की अशांति ना फैला सके और माहौल शांत रहे. वहीं 4 पेट्रोलिंग टीमें लगातार शहर में घूमती रहीं और पल-पल की जानकारी लेती रही.

टीकमगढ़। आज ही के दिन यानी 6 दिसंबर 1992 को आयोध्या में विवादित बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराया गया था. जिसके चलते पूरे देश में अलर्ट घोषित किया गया था, वहीं टीकमगढ़ में भी पुलिस का कड़ा पहरा रहा और पेट्रोलिंग करती रही.

बाबरी विध्वंस की बरसी पर सुरक्षा चाकचौबंद

टीकमगढ़ शहर की हर छोटी बड़ी मस्जिदों में पुलिस का सख्त पहरा रहा, जिसमें बड़ी मस्जिद और शहर की तमाम मस्जिदों में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया था. शहर के मुख्य चौराहे जैसे मिश्रा तिराहा, बड़ी मस्जिद, गांधी चौक, लुकमान चौक, छोटी मस्जिद, बस स्टेंड, कोतवाली के सामने पुलिस का सख्त पहरा रहा, ताकि कोई भी किसी भी तरह की अशांति ना फैला सके और माहौल शांत रहे. वहीं 4 पेट्रोलिंग टीमें लगातार शहर में घूमती रहीं और पल-पल की जानकारी लेती रही.

Intro:एंकर इन्ट्रो / टीकमगढ़ जिले में आज पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यबस्था रही बाबरी मस्जीद गिराए जाने की वर्षी को लेकर


Body:वाईट /01 एम एल चोरसिया अतिरिक्क्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़

वाइस ओबर /टीकमगढ़ जिले में आज पुलिस का कड़ा पहरा रहा और आज जिले में काफी टाइट व्यबस्था रही और पुलिस की पेट्रोलिंग जारी है !आज के ही दीन 6 दिसम्बर 1992 को अयोधया में विवादित बाबरी मस्जिद का ढंचा गिराया गया था और आज उसकी वर्षी को देखते हुए पूरे देश मे अर्लट घोसित किया गया था जिसको देखते हुए टीकमगढ़ जिले के प्रत्येक पुलिस थानों के अंतर्गत आने बाले बाजारो ओर मस्जिदों ओर चोक चोवारो ओर बाजारो में पुलिस का सघन गस्त रहा रहा और पुलिस भी लगाई गई है !आज सुबह से ही पूरे जिले में पुलिस हरकत में रही और सारी गतिविधियों पर नजर बनाए रखी कि कही कोई वारदातें न हो जिसको लेकर पुलिस चौकस रही


Conclusion:टीकमगढ़ शहर में भी आज पुलिस का सख्त पहरा रहा जिसमे बड़ी मस्जिद ओर शहर में जितनी भी मस्जिदे है !वहां पर काफी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया और शहर के मुख्य चौराहे जिसमे ,मिश्रा तिराहा, बड़ी मस्जिद, गांधी चौक, लुकमान चोक, छोटी मस्जिद, बसस्टेंड, कोतवाली के सामने, राजमहल चोक सहित समुंचे बाजार में आज सुबह से ही पुलिस का सख्त पहरा रहा कि शहर में किसी भी प्रकार की कोई अशांति न फैले ओर जिले ओर शहर का माहौल खराव न हो इसको लेकर आज टीकमगढ़ शहर में तकरिवन 100 पुलिस जवानों को तैनात किया गया था इसके अलावा 4 पेट्रोलिंग टीमें लगातार शहर में घूमती रही और पल पल की जानकारी लेती रही वही अतिरिक्क्त पुलिस अधीक्षक का कहना रहा कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद वर्षी को लेकर शांति व्यबस्था के चलते पुलिस वाल तैनात किया गया था जिले में पूरी तरह से शान्ति रही
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.