टीकमगढ़। आज ही के दिन यानी 6 दिसंबर 1992 को आयोध्या में विवादित बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराया गया था. जिसके चलते पूरे देश में अलर्ट घोषित किया गया था, वहीं टीकमगढ़ में भी पुलिस का कड़ा पहरा रहा और पेट्रोलिंग करती रही.
टीकमगढ़ शहर की हर छोटी बड़ी मस्जिदों में पुलिस का सख्त पहरा रहा, जिसमें बड़ी मस्जिद और शहर की तमाम मस्जिदों में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया था. शहर के मुख्य चौराहे जैसे मिश्रा तिराहा, बड़ी मस्जिद, गांधी चौक, लुकमान चौक, छोटी मस्जिद, बस स्टेंड, कोतवाली के सामने पुलिस का सख्त पहरा रहा, ताकि कोई भी किसी भी तरह की अशांति ना फैला सके और माहौल शांत रहे. वहीं 4 पेट्रोलिंग टीमें लगातार शहर में घूमती रहीं और पल-पल की जानकारी लेती रही.