राजगढ़। जिले की नगर परिषद बोड़ा में प्रत्येक नागरिक को घर-घर शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो इसके लिए सरकार द्वारा नल जल योजना के कार्य का ठेका मध्य प्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड भोपाल को दिया गया था. कंपनी द्वारा नल जल योजना का कार्य 4 अगस्त 2017 को प्रारंभ कर दिया था, जिसमें सागर के कुंवर चैन सिंह के बांध कुंवर कोटरी से बोड़ा के वार्ड क्रमांक- 15 बोरखेड़ा रोड पर फिल्टर प्लांट बनाकर, पूरे बोड़ा के 15 वार्डों में नल जल योजना की लाइन बिछाकर 850 दिनों में कार्य पूर्ण कर बोड़ा के नागरिकों को पेयजल उपलब्ध कराना था. कार्य पूर्ण अवधि के बाद भी उक्त कंपनी द्वारा बोड़ा वासियों को नल जल योजना के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा सका है.
कंपनी द्वारा संपूर्ण नगर में रोड खुदाई की गई एवं पाइपलाइन बिछाई गई है पाइप लाइन डालने के बाद संपूर्ण नगर में रोड खुदा हुआ पड़ा है, जबकि उक्त कंपनी का ठेका रोड मरम्मत सही करने का बजट अलग से हुआ था, पिछले 6 महीने से बोड़ा में जगह-जगह सड़कें खुदी पड़ी हैं. इस कारण वाहनों को आने- जाने में कठिनाओं का सामना करना पड़ रहा है. जगह-जगह गड्ढें बने हुए हैं, उक्त कंपनी द्वारा कछुआ चाल से नल जल योजना का काम चल रहा है, जो अभी पूर्ण होता नहीं दिख रहा है.