निवाड़ी। कोरोना महामारी के चलते हर कलेक्टर जनता की सुरक्षा के अनुसार धार्मिक प्रतिष्ठानों को खोलने एवं बंद करने का निर्णय ले रहे हैं, वैसे ही विश्व प्रसिद्ध रामराजा सरकार का मंदिर 5 माह में तीन बार खुला और बंद किया गया क्योंकि देश के सभी मंदिर अब धीरे-धीरे कोरोना की गाइडलाइन को फॉलो करते हुए खुलने लगे हैं, इसी तारतम्य में रामराजा सरकार ओरछा का मंदिर भी खोल दिया गया है.
ओरछा नगरी पूरी तरह धार्मिक गतिविधियों और पर्यटन पर निर्भर है. लोगों की अर्थव्यवस्था भी मंदिर पर ही निर्भर करती है, ऐसे में लोगों एवं स्थानीय नेताओं की मांग पर कलेक्टर अक्षय सिंह ने सशर्त रामराजा सरकार मंदिर खोलने की अनुमति दी है, जिसमें भीड़ वाले दिन और विशेष पर्वों पर मंदिर को बंद रखा जाएगा.
सुबह 8:00 बजे राम राजा मंदिर के पट खुले तो भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर पहुंचे एवं प्रदेश और देश की जनता की खुशहाली की कामनाएं की. झा के साथ जिला अध्यक्ष अखिलेश अयाची, उपाध्यक्ष पवन दुबे प्रवक्ता सुमित मिश्रा और अमित चतुर्वेदी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.